Delhi Murder Case: उलझा दिल्ली मर्डर केस! प्रवीण के बाद अब जबलू की एंट्री, साहिल को अपनी ही हत्या का था डर
दिल्ली के शाहबाद में 20 साल के साहिल ने अपनी 16 साल की गर्लफेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है. नए नए खुलासे हो रहे हैं.
![Delhi Murder Case: उलझा दिल्ली मर्डर केस! प्रवीण के बाद अब जबलू की एंट्री, साहिल को अपनी ही हत्या का था डर Delhi Shahbad Murder Case Accused Sahil Police Remand New caracter entry jabloo Delhi Murder Case: उलझा दिल्ली मर्डर केस! प्रवीण के बाद अब जबलू की एंट्री, साहिल को अपनी ही हत्या का था डर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/30/1e29649d2c1afa9c61184daeb95d4a371685431294850131_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Shahbad Dairy Murder Case: दिल्ली में नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. 'हत्या का हथियार बरामद करना और वारदात की कड़ियां जोड़ना' इस ग्राउंड पर पुलिस ने आरोपी साहिल की रिमांड ली. अब इस हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है. प्रवीण के बाद नए किरदार की एंट्री हो गई है.
साहिल ने पहले पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसकी गर्लफ्रेंड का एक्स ब्वॉयफ्रेंड प्रवीण से दोबारा दोस्ती हो गई थी. पीड़िता की प्रवीण से दोबारा बातचीच होने लगी तो ये बात साहिल को हजम नहीं हुई. इसलिए मर्डर कर दिया. अब पुलिस से पूछताछ में आरोपी साहिल ने कहा है कि लड़की का जबलू नाम के लड़के से अफेयर हो गया था.
साहिल का कहना है कि जबलू दबंग लड़का है. जबलू ने साहिल को पीड़िता से दूर रहने के लिए कहा था. साहिल को लग रहा था कि जबलू उसे जान से मार देगा. साहिल ने सोचा कि क्यों न वह अपनी गर्लफ्रेंज को ही मार दे. जबलू के चलते पीड़िता साहिल सेदूर चली गई थी.
साहिल को अपने जुर्म का नहीं है कोई अफसोस
16 साल की लड़की को बेरहमी से मारने वाले साहिल को पुलिस ने सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. बुलंदशहर के पहासू CHC में साहिल का मेडिकल कराया गया था, वहां मेडिकल करने वाले डॉक्टर ने ऑफ द रिकॉर्ड एबीपी न्यूज़ को बताया कि मेडिकल के दौरान साहिल को अपने किए का कोई अफसोस नहीं था.
डॉक्टर का कहना है कि साहिल के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी. हाव भाव से अपने किए का कोई पछतावा नहीं दिखाई दे रहा था. हर सवाल का जवाब तपाक और अकड़ के साथ दे रहा था. नाम, पिता का नाम, उम्र, पता, बर्थ मार्क जैसे सवाल उससे किए गए थे जिसका जवाब वो बेहद अकड़ भरे अंदाज में दे रहा था. साहिल के शरीर पर किसी ताजी चोट के निशान तो नहीं थे. कुछ 3 से 4 दिन पहले एक चोट के निशान गले के पास था.
क्या है पूरा मामला
दिल्ली में शाहबाद निवासी आरोपी साहिल ने 28 मई को अपनी 16 साल की गर्लफ्रेंड को चाकू गोद गोदकर मार डाला. एक बड़े पत्थर भी सिर पर दे मारा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नीले रंग की टी-शर्ट पहने साहिल लड़की को चाकू मारते देखा जा सकता है. हत्या के वक्त आसपास लोग वहां से गुजर रहे हैं लेकिन वे तमाशबीन बने रहे और आरोपी पीड़िता को छुरा मारता रहा.
हालांकि गहरे लाल रंग की शर्ट पहने एक आदमी बीच-बचाव करने की कोशिश करता है, लेकिन साहिल उसे दूर धकेल देता है. वीडियो में, साहिल लड़की को चाकू मारता रहता है, साथ ही आसपास खड़े लोगों को धमकी भी देता है जिससे वे वहां से चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें-
आरोपी साहिल ने बेवफाई के लिए तय कर दी थी सजा-ए-मौत! हत्या से 15 दिन पहले ही खरीद लिया था चाकू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)