Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में हर रोज क्राइम के मामले सामने आते हैं. बदमाश बेखौफ हत्या, लूट, जान से मारने की कोशिश और स्नेचिंग जैसे वारदात को बड़े ही आराम से अंजाम देते हैं.  इन्हीं लूटपाट और मामलों को अंजाम देने वाले गुटों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है.


पुलिस की शाहदरा डिस्ट्रिक्ट टीम ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 30 मोबाइल फोन बरामद किए है. इसके अलावा जांच के दौरान दिल्ली पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है.


पिस्टल दिखाकर कपल के साथ की थी लूटपाट 
फुटेज में बदमाश पिस्टल दिखा कर एक कपल को लूट रहे हैं, लेकिन युवक युवती के पास सिर्फ 20 रुपए ही थे. जिसके बाद बदमाश दोनों को दोनों को 100 रुपए देकर चले जाते हैं. दोनों गिरफ्तार आरोपियों का नाम देव और हर्ष है. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से कई और मामले सुलझाने का दावा किया है.


आते रहते हैं लूटपाट के मामले
इसके पहले भी दिल्ली में कई बार लूटपाट के मामले हो चुके हैं. इससे पहले लूटपाट करने वालों में कैश वैन के गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी थी. बदमाशों ने 8 लाख रुपये लूटने की मामले सामने आया था. मामला दिल्ली के वजीराबाद का था. पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 55 वर्षीय जयसिंह के रूप में हुई थी. इसके अलावा आनंद विहार बस अड्डे से 16 यात्रियों को बस में बिठाकर लूटपाट करने का भी मामला सामने आया था. यात्रियों को बस चलने के कुछ देर बाद ही पता चला कि उन्हें अगवा कर लिया गया है. जिसके बाद उन्होंने बस से उतरने की कोशिश भी की लेकिन विरोध करने लुटेरों ने मिल कर उनकी जमकर पिटाई की.


ये भी पढ़ें: Emergency: ‘दो तानाशाह...’, इमरजेंसी की बरसी पर ‘पांचजन्य’ ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की तुलना हिटलर से की