Shaheen Bagh Drugs Case: शाहीन बाग ड्रग्स मामले में NCB की गिरफ्त में आए चारों आरोपियों की 7 दिन रिमांड मिली है. इनमें से दो अफगान के नागरिक हैं और दो भारतीय नागरिक हैं. पहली गिरफ्तारी शाहीन बाग इलाके से हुई थी, 50 किलो हेरोइन बरामद होने के बाद गिरफ्तार हुए शख्स से पूछताछ में दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद इन दोनों से पूछताछ के बाद एक और शख्स की गिरफ्तारी की गई. NCB की टीम इन चारों से पूछताछ में ये जानना चाहती है कि इसके पीछे और कौन कौन लोग हैं और दुबई से जो सरगना रैकेट को ऑपरेट कर रहा है वो कौन है. वहीं NCB के अधिकारियों ने शुक्रवार को साफ किया था कि अगर इस मामले में ED और NIA की मदद की जरूरत पड़ी तो वो भी ली जाएगी.
शाहीन बाग ड्रग्स मामले में आरोपियों की रिमांड
एनसीबी ने दिल्ली के जामिया नगर के शाहीन बाग इलाके में छापेमारी करने के बाद लगभग 50 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी. पुलिस ने इस दौरान एक शख्स को गिरफ्तार किया था. एंटी नारकोटिक्स एजेंसी ने गुरुवार को इंडो-अफगान ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डिप्टी डायरेक्टर जनरल(ऑपरेशन) संजय कुमार सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि बुधवार को दक्षिणी दिल्ली इलाके में एक आवासीय परिसर में ऑपरेशन के बाद 30 लाख रुपए की नकद राशि भी जब्त की गई.
दुबई में सिंडिकेट के सरगना की पड़ताल
दक्षिणी दिल्ली में छापेमारी के बाद अधिकारियों ने कहा था कि दवाओं को बैकपैक और जूट के बैग में रखा गया था. इसे ई-कॉमर्स प्रमुख फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों के पैकेट में लपेटा गया था. अधिकारी के मुताबिक यह हाल के दिनों में दिल्ली में सबसे बड़ी नशीले पदार्थों की बरामदगी में से एक है. ड्रग्स की बरामदगी के बाद एनसीबी ने इसे परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया था. बताया जा रहा है कि सिंडिकेट का सरगना दुबई में है और एजेंसी मामले में आगे की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: