इंदिरा जयसिंह को शर्म आनी चाहिए, हम सोनिया गांधी की तरह ‘बड़े दिल’ वाले नहीं- निर्भया के पिता
इंदिरा जयसिंह ने कहा है कि जिस तरह से सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की हत्या के मामले में दोषी नलिनी को माफ कर दिया था, उसी तरह निर्भया की मां को भी करना चाहिए. उनके इसी बयान पर निर्भया के पिता का प्रतिक्रिया आई है.
नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से अपील की है कि वह सोनिया गांधी की तरह निर्भया के दोषियों को माफ कर दें. इसपर निर्भया की मां आशा देवी के बाद निर्भया के पिता ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह को इस सुझाव के लिए शर्म आनी चाहिए कि उनकी बेटी सेगैंगरेप मामले में मौत की सजा पाए चारों दोषियों को माफ कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का इतना ‘‘बड़ा दिल’’ नहीं है जितना कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का है.
उन्होंने जयसिंह से माफी मांगने के लिए भी कहा जो फांसी की सजा के खिलाफ अपने रूख के लिए चर्चा में हैं.
वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट किया था वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट किया था, "मैं आशा देवी का दर्द पूरी तरह से समझती हूं. फिर भी मैं उनसे अपील करती हूं कि वह सोनिया गांधी के उदाहरण का अनुसरण करें, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उनके लिए मृत्युदंड नहीं चाहतीं. हम आपके साथ हैं, पर मृत्युदंड के खिलाफ हैं."
नलिनी श्रीहरन को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी. गांधी की पत्नी सोनिया गांधी के हस्तक्षेप से उसकी मौत की सजा को आजीवन कारावास की सजा में तब्दील कर दिया गया. नलिनी ने इस आधार पर दया दिखाने की अपील की थी कि उसकी एक बच्ची है जिसका जन्म जेल में हुआ है.
निर्भया के पिता ने कहा कि यह ‘‘गलत संदेश है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वह (इंदिरा जयसिंह) खुद औरत हैं.उन्हें अपने बयानों के लिए शर्मिंदा होना चाहिए और निर्भया की मां से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम सात वर्षों से इस मामले को लड़ रहे हैं. हम आम आदमी हैं न कि नेता. हमारा दिल सोनिया गांधी जी जितना बड़ा नहीं है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की मानसिकता ही बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार है.’’
निर्भया के पिता ने कहा कि उनकी पत्नी के भी इसी तरह के विचार हैं।
उन्होंने कहा कि अदालत में उन्होंने जयसिंह को देखा था लेकिन कभी उनसे बात नहीं की. उन्होंने पूछा, ‘‘उन्हें क्यों कुछ कहा और अपमान का सामना किया जबकि मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.’’
निर्भया की मां आशा देवी ने क्या कहा था? निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि ऐसी सलाह देने वाली इंदिया जयसिंह कौन होती हैं? जबकि पूरा देश दोषियों को फांसी देने के पक्ष में है. इससे पहले निर्भया गैंगरेप केस के दोषियों पर राजनीति से परेशान परिवार का दर्द फूटा था. निर्भया की मां ने कहा था कि मेरी बच्ची की मौत पर खिलवाड़ क्यों हो रहा है.
पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी किया है
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया गैंगरेप और हत्या के मामले में शुक्रवार को फिर से एक फरवरी के लिए चारों दोषियों - विनय शर्मा (26), मुकेश कुमार (32), अक्षय कुमार सिंह (31), और पवन (25) का मृत्यु वारंट जारी किया.
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुकेश की दया याचिका खारिज कर दी थी.
गिरफ्तार डीएसपी दविंदर सिंह ने आंतकियों को लिखा था खत, NIA करेगी जांच
अगले पांच सालों में 16 करोड़ लोगों को रोजगार देगा गडकरी का मंत्रालय