Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 28 वर्षीय युवक आफताब ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े किए थे. करीब 6 महीने पुराने हत्याकांड का खुलासा अब हुआ है. आरोपी ने अपने कबूलनामे में कई खुलासे किए हैं. इसके अलावा फ्रिज और अन्य सबूतों की जांच करने के लिए सीबीआई की फोरेंसिक टीम मंगलवार (15 नवंबर) को दिल्ली के महरौली थाने पहुंची. जानिए मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें. 


1. दिल्ली पुलिस मंगलवार को आफताब को महरौली के उस जंगल में ले गई, जहां उसने कथित तौर पर श्रद्धा के शरीर के अंगों को फेंक दिया था. तीन घंटे तक तलाशी अभियान चला और कम से कम 10 शरीर के अंग मिले हैं. पीड़िता के पिता, विकास वाकर ने मंगलवार को 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला के लिए मौत की सजा की मांग की. साथ ही उन्होंने घटना के पीछे "लव जिहाद" एंगल का भी संदेह किया. 


2. आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग ऐप "बंबल" पर हुई थी. उस वक्त दोनों मुंबई में काम कर रहे थे. पुलिस डेटिंग ऐप से उसकी प्रोफाइल के विवरण के लिए पूछ सकती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह श्रद्धा की हत्या करने के बाद और महिलाओं को घर लाया था. 


3. श्रद्धा के शादी के लिए जोर देने पर दोनों में अक्सर लड़ाई होती थी, लेकिन 18 मई को, उनकी लड़ाई बढ़ गई और आफताब ने श्रद्धा का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसने श्रद्धा के शरीर को काटने के बाद खून के धब्बे साफ करने के लिए "सल्फर हाइपोक्लोराइट" का इस्तेमाल किया.


4. सूत्रों ने बताया कि आफताब उसी कमरे में सोता था जहां उसने पीड़िता के शव के टुकड़े किए थे. वह कथित तौर पर फ्रिज में रखने के बाद उसके चेहरे को देखता था. पुलिस आफताब को उस दुकान पर भी लेकर गई, जहां से उसने दावा किया कि उसने श्रद्धा के शव को काटने के औजार खरीदे थे. उस दिन का सीसीटीवी फुटेज अब उपलब्ध नहीं है, हालांकि आफताब ने दावा किया कि उसने अपराध में इस्तेमाल किया चाकू, कचरे के बैग के साथ दुकान से खरीदा था.


5. पड़ोसियों का कहना है कि अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या के पांच महीने बाद भी आफताब अन्य महिलाओं के साथ घर आता था. उनका दावा है कि उन्होंने हाल ही में अक्टूबर में भी कई महिलाओं को उसके पास जाते देखा था. 


6. पुलिस ने बताया कि हत्या के कुछ दिनों बाद आफताब एक अन्य महिला को अपने अपार्टमेंट में ले आया. वह उसे अक्सर घर ले आता था, जबकि श्रद्धा के शरीर के अवशेष अभी भी घर में थे. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या हत्या से कुछ दिन पहले दिल्ली के छतरपुर इलाके में फ्लैट किराए पर देने का फैसला श्रद्धा की हत्या की साजिश का हिस्सा था.


7. श्रद्धा के कातिल आफताब का कबूलनामा भी सामने आया है. आरोपी ने बताया कि कत्ल से (यानी 18 मई) से डेढ़ हफ्ते पहले भी मैं श्रद्धा के कत्ल का मन बना चुका था. बॉडी को कैसे और किस तरह के चॉपर से काटा जाता है ये भी मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था. उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक श्रद्धा इमोशनल हो गयी और रोने लगी और मैंने उसे छोड़ दिया.


8. आरोपी ने बताया कि श्रद्धा और मेरे बीच झगड़े की वजह मेरा किसी और से फोन पर बात करना ही था, उसको मुझ पर शक होता था जिसको लेकर वो काफी गुस्सा हो जाती थी, झगड़ा करने लगती थी. 18 मई को भी हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस दिन श्रद्धा को मार डाला. मैं घबरा गया था, मुझे पता था कि अगर बॉडी को ऐसे ही कहीं डंप करूंगा तो पकड़ा जाऊंगा, इसीलिए मैंने बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पूरी रात सर्च किया.


9. आफताब ने कबूल किया कि बॉडी को कैसे और किस तरह के चॉपर से काटा जाता है ये भी मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था. मुझे क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और सीरियल देखने का शौक है, वहीं से मैंने श्रद्धा की डेड बॉडी को प्रिजर्व करने के बारे में सीखा. कैसे उसको परिवार और दोस्तों के बीच जिंदा रखा जाए, इसके लिए मैं उसकी इंस्टाग्राम आईडी से एक्टिव था. इस वारदात को मैंने अकेले अंजाम दिया है.


10. आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी. उसने उसके शरीर के टुकड़ों को रखने के लिए अगले दिन 300 लीटर का फ्रिज खरीदा था. आरोपी हर रात 2 बजे जंगल में शरीर के हिस्सों को फेंकने जाता था. ये सिलसिला 18 दिनों तक चला था. 


ये भी पढ़ें- 


Shraddha Murder Case: श्रद्धा और आफताब कैसे बने थे दोस्त? कॉलेज के फ्रेंड्स ने किया ये दावा