Shraddha Murder Case: क्या होता है पोस्ट नार्को इंटरव्यू जिससे जेल में गुजरेगा आफताब?
Delhi Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस को लेकर आरोपी आफताब पूनावाला से लगातार पूछताछ जारी है. पूनावाला के नार्को टेस्ट के बाद अधिकारियों ने बताया कि उसका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है.
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट गुरुवार (1 दिसंबर) को पूरा हो गया. तिहाड़ जेल सूत्रों का कहना है कि अब उसका पोस्ट नार्को इंटरव्यू शुक्रवार (2 दिसंबर) को तिहाड़ जेल के अंदर किया जाएगा.
इस इंटरव्यू में एफएसएल रोहिणी की 4 सदस्यों की टीम और श्रद्धा मर्डर केस के जांच अधिकारी शामिल रहेंगे. आफताब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने ये निर्देश दिया है. इसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. आरोपी आफताब का रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल में नार्को टेस्ट कराया गया. टेस्ट सुबह लगभग 10 बजे शुरू हुआ, जो करीब दो घंटे तक चला.
एफएसएल ने क्या कहा?
एफएसएल अधिकारियों और विशेषज्ञों की मौजूदगी में टेस्ट के दौरान आफताब से कई सवाल-जवाब किए गए. एफएसएल सूत्रों ने दावा किया है कि नार्को टेस्ट से पुलिस जांच में निश्चित तौर पर मदद मिलेगी. हालांकि एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता ने गुरुवार दोपहर को नार्को टेस्ट खत्म होने के बाद ये भी कहा था कि चूंकि मामला बेहद संगीन है, इसलिए आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट भी कराया जा सकता है. जिसके बाद रात को तिहाड़ जेल सूत्रों ने शुक्रवार(2 दिसंबर) को पोस्ट टेस्ट इंटरव्यू के बारे में जानकारी दी.
पोस्ट टेस्ट इंटरव्यू क्या है?
एफएसएल के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. संजीव गुप्ता का कहना है कि पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट में दिए गए सवालों के जवाब को मिलाया जाता है. जिन सवालों के जवाब में अंतर होता है या फिर सवालों के जवाब में संदेह होता है, उन सवालों को पोस्ट टेस्ट इंटरव्यू में दोहराया जाता है. सवालों में आ रहे अंतर का कारण पूछा जाता है. इस प्रक्रिया में 2 से 4 घंटे तक का समय लगता है.
आफताब की जेल वैन पर हुए हमले के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन को जेल से बाहर ले जाने और वापस लाने के दौरान उसकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. जिसके बाद आफताब को तिहाड़ से एस्कॉर्ट करते हुए लाया जा रहा था लेकिन पोस्ट टेस्ट इंटरव्यू के लिए जहां पहले रोहिणी एफएसएल में आफताब को लाने की बात कही जा रही थी. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट ने ये इंटरव्यू अब जेल के अंदर ही करने का निर्देश दिया है.
कड़ी सुरक्षा के बीच आफताब को लाया गया
नार्को टेस्ट के लिए आफताब को गुरुवार (1 दिसंबर) सुबह लगभग 8:15 बजे तिहाड़ जेल से बाहर लाया गया. उसकी सुरक्षा में जेल वैन को पुलिस कर्मियों की एक गाड़ी एस्कॉर्ट करते हुए साथ साथ चलती थी. आफताब के नार्को टेस्ट के चलते एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया था. टेस्ट शुरू होने से पहले आफताब की मेडिकल जांच की गई. कैमरे पर उसकी मंजूरी ली गई, जिसके बाद सुबह लगभग 10 बजे टेस्ट शुरू हुआ. टेस्ट में एफएसएल के मनोवैज्ञानिक और फोटो विभाग के विशेषज्ञों की टीम के साथ -साथ अंबेडकर अस्पताल के डॉक्टरों और असिस्टेंट की टीम शामिल रही.
इतनी देर तक चला नार्को टेस्ट
आफताब का नार्को टेस्ट लगभग 2 घंटे तक चला. दोपहर लगभग 12 बजे नार्को टेस्ट पूरा कर उसे लगभग एक घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. इसके बाद उसका दोबारा से मेडिकल हुआ. फिर करीब दोपहर के लगभग 1 बजे उसे कड़ी सुरक्षा के बीच वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया.