Shraddha Murder Case: आफताब और श्रद्धा की मुलाकात डेटिंग एप पर हुई थी. आफताब के बाइक चलाने के शौक और घूमने की हॉबी ने श्रद्धा को उसकी ओर आकर्षित किया था. दोनों की एक समानता यह थी कि वे अपनी- अपनी लाइफ में दिशाहीन थे. 


श्रद्धा परिवार के साथ वसई के संस्कृति अपार्टमेंट में रहती थी. वो खुले विचारों की थी. उसके पिता को यह पसंद नहीं था. इस कारण उसके अपने पिता से रिश्ते सही नहीं थे. यहां तक कि श्रद्धा ने कॉलेज के दौरान अपने दोस्तों को कहा था कि उसके पिता नहीं हैं और वो परिवार में एक ही कमाने वाली है.  


परिवार ने क्यों किया विरोध?


श्रद्धा ने यह भी बताया था कि परिवार की जिम्मेदारी उस पर है, इसलिए वो पढ़ाई के साथ जॉब भी करती है. वो कॉल सेंटर से लेकर बड़े रिटेल सुपर मार्केट तक में काम कर चुकी थी. साल 2019 में परिवार के विरोध के बाद भी श्रद्धा ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया, लेकिन जनवरी 2020 में मां के निधन पर कुछ दिनों के लिए घर वापस आई थी. वो अपने भाई और पिता के संपर्क में नहीं थी. 


अफताब कैसा है?


आफताब अपनी लाइफ को लेकर कन्फ्यूज था लेकिन जीवन में कुछ करना था इसलिए उसने भी पढ़ाई बीच में अधूरी छोड़ दी. इस कारण आफताब का परिवार भी उससे नाराज था. उसने इवेंट सहित ग्राफिक डिजाइनिंग में काम किया. इसके साथ ही उसने शेफ की भी ट्रेनिंग ली. एक पांच सितारा होटल में कुछ दिन बतौर असिस्टेंट शेफ काम किया. 


आफताब की सोसाइटी वालों का कहना है कि वो शांत स्वभाव का लड़का है लेकिन उसे बेहद करीब से जानने वालों का कहना कि वो गुस्सैल था. साथ ही श्रद्धा को लेकर भी बहुत पजेसिव भी है. अक्सर दोनों के झगड़े होते थे और आफताब श्रद्धा पर सार्वजनिक तौर पर गुस्सा भी कर देता था. श्रद्धा के दोस्तों ने भी आफताब को लेकर उसे चेताया था, लेकिन श्रद्धा इसे नजरअंदाज कर देती थी. उसके दोस्त रजत शुक्ला ने बताया कि वो कॉलेज में जिंदादिल थी लेकिन आफताब से मिलने के बाद श्रद्धा वैसी नहीं रही.  


यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के पीछे महिला है वजह? पुलिस ने आफताब के प्रोफाइल की Bumble से मांगी जानकारी