Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड मामले में उनके पिता ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को एनकाउंटर में मारने की मांग की है. श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने कहा, ''चार्जशीट में लिखी जानकारी को पढ़कर उन्हें बहुत ज़्यादा तकलीफ़ हो रही है''
उन्होंने बताया कि वो जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ''ऐसे मामले कई बार सालों तक चलते हैं. इस कारण ऐसे कातिल को एनकाउंटर कर जान से मार देना चाहिए. दरअसल चार्जशीट में पूनावाला के कबूलनामे का हवाला देते हुए पुलिस ने बताया कि उसने लाश के टुकड़ों को पेट्रोल से जलाया और कई हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर उसके पाउडर को 100 फूटा सड़क पर डाल दिया था.
चार्जशीट में क्या है?
दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि आफताब एक ऐप के माध्यम से एक साथ कई महिलाओं को डेट कर रहा था और उनमें से एक को वह उस मकान पर भी लेकर गया था, जहां उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा के शव के टुकड़े छुपाए थे. पुलिस ने आरोप लगाया कि पूनावाला श्रद्धा की बेहद क्रूरता से हत्या कर उसे रास्ते से हटाए जाने के पहले से ही वह डर के साये में जी रही थी और उसे लगातार अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा था. वालकर की हत्या के तुरंत बाद आरोपी एक डेटिंग ऐप की मदद से कई महिलाओं के संपर्क में आया.
मामला क्या है?
पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन हफ्ते तक घर में फ्रीज में रखा था. बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था. दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस की चार्जशीट पर मंगलवार (7 फरवरी) को संज्ञान लिया.