Shraddha Murder Case Update: श्रद्धा मर्डर केस की जांच जारी है. इस बीच फोरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) में खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) के फ्लैट से मिले ब्लड सैंपल श्रद्धा के ही हैं. सेंट्रल फोरेंसिक लेबोरेटरी की एक रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि अक्टूबर में आफताब पूनावाला के दक्षिणी दिल्ली स्थित फ्लैट से मिले ब्लड के निशान उसकी प्रेमिका श्रद्धा वॉकर के थे. आफताब पर अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद शव को 35 टुकड़ों में काटने का आरोप है. 


फोरेंसिक लेबोरेटरी (Forensic Laboratory) की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा वॉकर के पिता से लिए गए ब्लड के नमूने (Blood Samples) और फ्लैट से लिए सैंपल मेल खाते हैं.


फ्लैट से मिले ब्लड सैंपल श्रद्धा के


ब्लड सैंपल श्रद्धा के पिता के ब्लड नमूने से मैच करना पुलिस के इस दावे को स्थापित करता है कि कथित अपराध को छतरपुर में किराए के फ्लैट में अंजाम दिया गया था, जहां श्रद्धा और आफताब दोनों साथ रहते थे. 15 दिसंबर को पुलिस ने कहा था कि दक्षिणी दिल्ली के जंगल में मिली हड्डियों से प्राप्त डीएनए वॉकर के पिता के डीएनए से मेल खाता है, जिससे 27 वर्षीय युवती श्रद्धा की मौत की पुष्टि होती है.


18 मई को हुई थी श्रद्धा वॉकर की हत्या


बताया जाता है कि सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने घर की काफी सफाई की थी लेकिन फोरेंसिक एक्सपर्ट ने खून के धब्बे खोदकर निकाले थे.
सीएफएसएल की ताजा रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि बाथरूम, किचन और बेड के नीचे टाइल्स से जो खून के धब्बे मिले थे, वह श्रद्धा वॉकर का ही खून था. पुलिस का दावा है कि आरोपी पूनावाला ने गुस्से में आकर 18 मई को श्रद्धा वॉकर की हत्या कर दी थी और फिर शव के टुकड़े कर दिए थे. आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिणी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक दिया था. 


आरोपी ने जमानत याचिका वापस ली


श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी जमानत याचिका साकेत कोर्ट से वापस ले ली है. आफताब के वकील ने यह जानकारी दी है. वहीं, दिल्ली पुलिस की तरफ से आरोपी आफताब की व्हॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल निकाली गई है. पुलिस अब आफताब के वॉयस सैंपल लेकर केस की जांच में इसका इस्तेमाल करना चाहती है, जिसे लेकर कोर्ट में याचिका दी गई है.


ये भी पढ़ें:


Kanhaiya Lal Case: NIA ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 11 लोगों के खिलाफ दायर की चार्जशीट