DSGMC: दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पाक उच्चायुक्त से की मुलाकात, उठाया सिख महिला की किडनैपिंग का मुद्दा
Bibi Deena Kaur: सिख गुरुद्वारा कमेटी के इस ज्ञापन में कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, हिंदू और सिख लड़कियों का अपहरण कर उनको जबरन इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है.
![DSGMC: दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पाक उच्चायुक्त से की मुलाकात, उठाया सिख महिला की किडनैपिंग का मुद्दा Delhi Sikh Gurdwara committee Delegation meets Pakistan high Commission regarding woman kidnapping case DSGMC: दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने पाक उच्चायुक्त से की मुलाकात, उठाया सिख महिला की किडनैपिंग का मुद्दा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/30d2be50c832d6559d361da9a1ce065b1661782039064426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
DSGMC Meets Pakistan High Commission: दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी (DSGMC) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान (Pakistan) के उच्चायुक्त (Diplomat) से मुलाकात की है. ये मुलाकात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa province) प्रांत में सिख महिला बीबी दीना कौर (Deena Kaur) के अपहरण की हालिया घटना को लेकर हुई है. इस सिलसिले में प्रतिनिधिमंडल ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त एजाज खान (Aizaz Khan) से दिल्ली के चाणक्यपुरी (Chanakyapuri) में मुलाकात की है.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने एक ज्ञापन में पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के लिए एक विशेष शिकायत प्रकोष्ठ के गठन की मांग की. ज्ञापन में त्वरित न्याय दिलाने की मांग भी की गई और कहा गया है कि अल्पसंख्यकों की आवाज अनसुनी हो जाती है और उन्हें न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना पड़ता है.
क्या कहा गया है ज्ञापन में
सिख गुरुद्वारा कमेटी के इस ज्ञापन में कहा है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है, हिंदू और सिख लड़कियों का अपहरण कर उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया जा रहा है. इतना ही नहीं उनके साथ निकाह करने की बार-बार होने वाली घटनाओं की ओर पाकिस्तान सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति बहुत भारी मन से यह ज्ञापन लिख रही है.
सिख गुरुद्वारा कमेटी मीटिंग से खुश नहीं
मीटिंग के परिणाम पर निराशा जताते हुए सिख गुरुद्वारा कमेटी (DSGMC) के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका (Harmeet Singh Kalka) ने कहा कि हम बैठक से संतुष्ट नहीं हैं. राजानयिक (Diplomat) का रवैया संतोषजनक नहीं था. जिस तरह से आज हमारे साथ व्यवहार किया गया हम उससे नाखुश हैं. उन्होंने इतने संवेदनशील मामले (Sensitive Matter) में पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच (International Forum) पर उठाएंगे.
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान में 100 से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज, पीएम शहबाज शरीफ के दौरे के दौरान किया था हंगामा
ये भी पढ़ें: Pakistan: एंटी टेरर कोर्ट से इमरान खान को मिली बड़ी राहत, 1 सितंबर तक मिली जमानत... गिरफ्तारी पर रोक
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)