नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आरोप-प्रत्यारोप की सियासत शुरू हो चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आम आदमी पार्टी की सरकार के सीसीटीवी लगवाने के वादों पर सवाल उठाए थे. अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अमित शाह के दावे का करारा जवाब दिया है.
जिस गली में घूम रहे थे शाह, वहां 16 सीसीटीवी कैमरे लगे- सिसोदिया
दरअसल दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी ने अमित शाह की वह सीसीटीवी फूटेज जारी की है, जिसमें वह पांच जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को जागरुक करने के लिए दिल्ली के लाजपत नगर में डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे. ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थीं. आप सरकार ने दावा किया है कि अमित शाह जिस गली में घूम रहे थे वहां 16 सीसीटीवी कैमरे लगे थे.
उन्होंने पूछा- कहां हैं? हमने कहा- यहां हैं- सिसोदिया
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘’अमित शाह जी बार-बार गली-गली में पूछ रहे हैं जाकर. मोहल्लों में पूछ रहे हैं कि सीसीटीवी कहां हैं? वो कह रहे हैं कि इतने सारे सीसीटीव कैमरे लगाने का वादा किया था तो मैं सोच रहा था कि आपके माध्यम से एक बार उनको भी बता दूं कि वो सीसीटीवी कैमरे कहां हैं?’’ दिल्ली में सीसीटीवी का लगवाने का सबूत देने के साथ साथ मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर कई वार किए.
बता दें कि 6 जनवरी को दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते अमित शाह ने कहा था, ‘’दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में 15 लाख कैमरे लगाने का वादा किया था. लेकिन अब जनता 15 लाख सीसीटीवी कैमरों को ढूंढ रही है.’’
गौरतलब है कि दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और तीन दिन बाद 11 फरवरी को नतीजे आएंगे.
यह भी पढ़ें-
JNU पहुंचीं दीपिका के सपोर्ट में आए बॉलीवुड सेलेब्स, बोले- हिंसा के खिलाफ हो तो बुक करो 'छपाक'
JNU हिंसा के 3 दिन बाद भी दिल्ली पुलिस खाली हाथ, पोस्टर जारी कर लोगों से सबूत देने को कहा
लेफ्ट समेत 10 ट्रेड यूनियंस का भारत बंद आज, जानिए कौन-कौनसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं
निर्भया के दोषियों की फांसी की तारीख और वक्त मुकर्रर, जानिए इस केस में अब तक क्या क्या हुआ