Delhi Smog Tower Locked by Staff: ठंड के साथ-साथ पिछले कुछ दिनों में धुंध (स्मॉग) की चादर भी बढ़ी है, लेकिन इससे निपटने के इंतजाम भगवान भरोसे है. लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस स्मॉग टॉवर का उद्घाटन 2021 में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण से लड़ने के लिए किया था, वो कुछ दिनों से बंद पड़ा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कनॉट प्लेस में मौजूद इस टावर को लगाने में 23 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन दिसंबर 2023 की सैलरी का भुगतान न होने और दिल्ली सरकार की ओर से नौकरी की कोई लिखित गारंटी नहीं मिलने के कारण इसके संचालन में लगी कंपनी के कर्मचारियों ने अब इसे लॉक कर दिया है और अब इस टावर ने काम करना बंद कर दिया है.
13 स्टाफ हैं इस टावर पर तैनात
विबग्योर कंसल्टिंग नाम की एक कंपनी के 13 स्टाफ के पास इस स्मॉग टावर के संचालन का काम सौंपा गया था. इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए, यहां काम पर लगे इस कंपनी के कर्मचारियों में से एक महिपाल बिष्ट ने बताया, "यह टावर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के अधीन है और हमारी कंपनी, विबग्योर कंसल्टिंग इस टावर का संचालन कर रही है, लेकिन पेमेंट की वजह से अप्रैल 2023 में भी टावर का संचालन बंद कर दिया गया था."
कर्मचारी ने आगे बताया, "नवंबर 2023 में इस टावर को शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली सरकार को फटकार पड़ने के बाद हमें डीपीसीसी की ओर से बुलाया गया और 8 नवंबर को हमने टावर फिर से चालू कर दिया, लेकिन बाद में हमें समय पर वेतन नहीं दिया गया. हमारा दिसंबर का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है. इसके अलावा हमारी कंपनी को दिल्ली सरकार से कोई नौकरी की पुष्टि नहीं मिली है. ऐसी स्थिति में हमारे पास इस टावर को बंद करने का ही विकल्प बचा था.''
टावर में और भी कई तरह की असुविधाएं
कंपनी के कर्मचारियों ने यहां स्टाफ के लिए पीने के पानी और सुलभ शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं के अभाव का मुद्दा भी उठाया. स्मॉग टावर को चलाने वाली टीम में शामिल विवेक उनियाल नाम के एक इलेक्ट्रीशियन ने बताया, "हमारे पास प्लायर और स्क्रूड्राइवर जैसे बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध नहीं हैं. हमें कोई सुरक्षा गियर भी उपलब्ध नहीं कराया गया है." टीम के कुछ सदस्यों ने ये भी बताया कि स्मॉग टावर भी अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहा है. टावर में लगे 5000 फिल्टर में से अधिकांश पुराने हैं और उन्हें बदलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें