नई दिल्ली: दिल्ली में जहरीली धुंध छा गई है. इससे हर कोई परेशान है. धुंध की वजह से लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. धुंध के चलते दिल्ली-एनसीआर में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात बनने लगे हैं. जानें ये जहरीली धुंध क्यों छाई है और इससे बचने के क्या उपाय हैं.

प्रदूषण: दिल्ली में कल बंद रहेंगे 5वीं क्लास तक के प्राइवेट-सरकारी स्कूल

क्या है इस धुंध की वजह?

  • पंजाब, हरियाणा, यूपी में पराली जलाना जहरीली धुंध की बड़ी वजह है.

  • दिल्ली के आसमान पर हवा ठहर गई है, इसलिए धुंध छंट नहीं रही.

  • जहरीली धुंध ने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया है.

  • कार्बन डाइऑक्साइड. कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाईऑक्साइड जैसी जहरीली गैस होती हैं.

  • जब तक तेज हवा नहीं चलती या बारिश नहीं होती तब तक इसका हटना मुश्किल है.

  • आठ से दस दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है.


एनजीटी का तीखा सवाल: जहरीली धुंध को रोकने के लिए राज्य सरकारों ने क्या किया?

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो दिन दिल्ली में सांस लेना भी खतरनाक है. दिल्ली की इस जहरीली धुंध के निशाने पर सबसे ज्यादा बच्चे, बुजुर्ग, अस्थमा के मरीज होते हैं.

धुंध से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • बहुत जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले.

  • सुबह पार्क में वॉक या कसरत न करें.

  • बाहर जा रहे हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें.

  • अस्थमा के मरीज दवाई अपने साथ रखें.

  • बच्चों को ऐसी धुंध में बाहर न खेलने दें.

  • बुजुर्ग मौसम साफ हो तभी बाहर जाएं.


जहरीली हवा का साइड इफेक्ट: दिल्ली-एनसीआर में अब चार गुना महंगी होगी पार्किंग

साथ ही बादाम, काजू, अखरोट, अलसी और खरबूज के बीज का सेवन करें ताकि आपके शरीर को इस खतरनाक प्रदूषण से लड़ने की ताकत मिले.