नई दिल्ली: दिल्ली की जामा मस्जिद के ठीक सामने मटिया महल बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ईद से पहले बड़ी संख्या में खरीदारी करने के लिए लोग सड़कों पर निकले हुए हैं. इस बाजार में जब एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची तो वहां न ही पुलिसकर्मी मौजूद थे और न ही प्रशासन का कोई आदमी मौजूद था.


सैकड़ों की संख्या में लोग बाजार में टहल रहे थे. अपनी पड़ताल में एबीपी न्यूज़ ने यह भी पाया कि शुक्रवार की तरह आज भी किसी भी दुकान के बाहर डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए गोले भी नहीं बनाए गए थे.



इसलिए ये कहना गलत नहीं होगी कि कहीं ना कहीं लॉकडाउन 3 के बाद सरकार द्वारा दी गई रियाययतों का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. इस भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है यह भीड़ कितनी विस्फोटक हो सकती है. अगर इस भीड़ में एक भी कोरोना पॉजिटिव शख्स होगा तो हालात कितने खराब हो सकते हैं.


जम्मू कश्मीर: हवाई जहाज़ और ट्रेन से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिन के लिए किया जाएगा क्वॉरंटीन

मेरठ प्रशासन की अनोखी पहल: मंडियों में हर घंटे बज रहा है सायरन, व्यापारी और खरीदारों को दिला रहा है हाथ सैनिटाइज करने की याद