नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक शख्स ने अपने ही मां-बाप पर गोलियां चला दी. पिता की मौंके पर ही मौत हो गई जबकि मां का हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद ही नजर आ रहा है. हालांकि, अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है
पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही अन्य रिश्तेदारों का बयान भी लिया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि घटना रात के वक्त हुई. इसमें पिता नाहर सिंह की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था.