DU Student Murder: दिल्ली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज में गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़ा हुआ जिसमें एक छात्र की हत्या कर दी गई. जिस लड़के की हत्या हुई वो स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में पढ़ाई कर रहा था. इस मामले में मृतक के पिता का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने लड़के दोस्तों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि समझौता करने के बाद भी उसकी हत्या कर दी. 


आर्यभट्ट कॉलेज के गेट के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके बाद छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. मरने वाले छात्र का नाम निखिल चौहान है. छात्र के सीने में चाकू घोंपा गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई. साउथ कैंपस थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.


समझौते के बाद भी कर दी हत्या
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों की तलाश शुरू कर दी है. कॉलेज के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात के दौरान चार छात्रों की तस्वीरें कैद हो गई हैं. मृतक लड़के के पिता ने कहा कि लड़ाई पिछले हफ्ते हुई थी. जिसके बाद मामला सुलझ गया था, लेकिन फिर से छह सात लड़कों ने समझौता हो जाने के ​बाद लड़ाई की और उसे मौत के घाट उतार दिया.


​​क्या है मामला?
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निखिल ​की गर्लफ्रेंड को एक कॉलेज का ही लड़का काफी दिनों से परेशान कर रहा था. जिसके बाद निखिल ने जब इस बात का विरोध किया तो लड़के ने अपने दोस्तों के मिलकर निखिल से झगड़ा किया. पुलिस के मुताबिक झगड़े के एक हफ्ते बाद चार लड़के बाइक पर सवार होकर आए और निखिल के सीने में चाकू घोंप दिया. हमले के बाद निखिल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें:-


Gita Press: 'गीता प्रेस को पुरस्कार देना गोडसे को इनाम देने जैसा', जयराम रमेश के ट्वीट से क्यों नाराज है कांग्रेस?