दिल्ली स्पेशल सेल के हत्थे चढ़ा 7 लाख का ईनामी बदमाश, यूपी के सहारनपुर से मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सात लाख रुपये के इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया. उस पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में दर्ज हैं.
नई दिल्लीः नई दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक काला जठेड़ी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी पर सात लाख रुपए का इनाम भी रखा था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने जानकारी दी है कि काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं.
Special Cell of Delhi Police arrested wanted gangster Kala Jathedi, who was carrying a reward of Rs 7 lakhs, from Saharanpur, UP today. He is wanted in several cases in Delhi, Punjab, Haryana, and Rajasthan: Manishi Chandra, DCP, Counter Intelligence of Special Cell
— ANI (@ANI) July 30, 2021
बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी का गैंग लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के साथ ही रंगदारी, फिरौती और पैसे वसूली के काम किया करता था. जानकारी के अनुसार काला जठेड़ी वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को चला रहा था. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के गिरफ्तार होने के बाद उसके गैंग को थाईलैंड से राजू बसौदी चला रहा था. जिसके गिरफ्तार होने के बाद काला जठेड़ी सक्रिय रूप से इस गैंग को ऑपरेट कर रहा था.
बता दें कि बीते साल गुड़गांव पुलिस पर हुए हमले के बाद काला जठेड़ी को छुड़ा लिया गया था. जिसके बाद से ही वह फरार था. दरअसल बीते साल 2 फरवरी के दिन गुड़गांव पुलिस काला जठेड़ी को पेशी के लिए फरीदाबाद अदालत में लेकर आई थी. जिसके बाद वापसी के समय उसके गैंग वालों ने पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिगं कर उसे छुड़ा लिया था.
इसे भी पढ़ेंः
राहुल गांधी ने ली कोरोना वैक्सीन, दो दिन नहीं पहुंचे संसद
विधान परिषद में उठा 10 महीने के अयांश का मामला, कहा- 16 करोड़ के इंजेक्शन पर सरकार ले संज्ञान