नई दिल्लीः नई दिल्ली की स्पेशल सेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक काला जठेड़ी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी पर सात लाख रुपए का इनाम भी रखा था. 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस की डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर से मोस्ट वांटेड क्रिमिनल काला जठेड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने जानकारी दी है कि काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं.






बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी का गैंग लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के साथ ही रंगदारी, फिरौती और पैसे वसूली के काम किया करता था. जानकारी के अनुसार काला जठेड़ी वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को चला रहा था. दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के गिरफ्तार होने के बाद उसके गैंग को थाईलैंड से राजू बसौदी चला रहा था. जिसके गिरफ्तार होने के बाद काला जठेड़ी सक्रिय रूप से इस गैंग को ऑपरेट कर रहा था.


बता दें कि बीते साल गुड़गांव पुलिस पर हुए हमले के बाद काला जठेड़ी को छुड़ा लिया गया था. जिसके बाद से ही वह फरार था. दरअसल बीते साल 2 फरवरी के दिन गुड़गांव पुलिस काला जठेड़ी को पेशी के लिए फरीदाबाद अदालत में लेकर आई थी. जिसके बाद वापसी के समय उसके गैंग वालों ने पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिगं कर उसे छुड़ा लिया था.


इसे भी पढ़ेंः
राहुल गांधी ने ली कोरोना वैक्सीन, दो दिन नहीं पहुंचे संसद


विधान परिषद में उठा 10 महीने के अयांश का मामला, कहा- 16 करोड़ के इंजेक्शन पर सरकार ले संज्ञान