दिल्ली: राजधानी प्रदूषण से लिपटी हुई थी. तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण का स्तर प्रतिदिन बढ़ ही रहा था. दिवाली के त्यौहार को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दिल्ली भर में प्रदूषण को देखते हुए पटाखो पर बैन लगा दिया था. वहीं, प्रशासन भी सख्त दिख रहा था. लेकिन इसके बावजूद पटाखे जलाये गये और प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया.
दिल्ली में हवा जहरीली हो गई थी, लोगों को सांस लेने में समस्या आ रही थी. दिल्ली वासियों का कहना है कि प्रदूषण इतना हो गया था कि विजिबलिटी बिल्कुल ना के बरा बर हो गई थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि जहरिली हवा, प्रदूषण जैसे गायब ही हो गया.
बीती रात दिल्ली में बारिश हुई जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर की तस्वीर बदली ही गई. AQI कल 761 था जो आज घट कर 191 हो गया है. विसिबिल्टी बहुत बेहतर है. कल तक जो बिल्डिंग, बोर्ड, वाहन धुंध की चादर में खोए नजर आ रहे थे वो आज साफ दिख रहे हैं. पेड़ों पर जमी मोटी मिट्टी की परत धुल चुकी है, दिल्ली की तस्वीर मानो रातों रात सुंदर हो गई है.
गाज़ियाबाद के मुख्य इलाकों का AQI
कल-
इंदिरापुरम का AQI -401
पीएम 2.5- 401
पीएम 10- 264
आज
इंदिरापुरम का AQI - 197
पीएम 2.5-197
पीएम 10- 160
गाज़ियाबाद लोनी -
कल
लोनी , गाज़ियाबाद AQI - 500
पीएम 2.5 -479
पीएम 10- 500
आज
लोनी , गाज़ियाबाद AQI - 142
पीएम 2.5 - 142
पीएम 10- 63
इंडिया गेट और आसपास के इलाके लंबे वक्त बाद ' गुड ' की कैटेगरी में नजर आ रहे हैं. इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन जो कल तक धुंध की चादर में खोया हुआ था आज बिल्कुल साफ दिख रहा है. साफ हवा में सैर सपाटा करने लोग भी सुबह से पहुंच रहे हैं.
कल
इंडिया गेट -404
पीएम 2.5- 346
पीएम 10- 501
आज
AQI - 16
पीएम 2.5 -16
पीएम 10-4
यह भी पढ़ें.
Analysis :दो नए डिप्टी सीएम और नए स्पीकर के साथ सीएम नीतीश कुमार को काम में कैसे आएंगी मुश्किलें?