(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संसद की कैंटीन के खाने में निकली मकड़ी, लोकसभा के अफसर हुए बीमार!
देश की संसद की कैंटीन में मकड़ी मिली है. लोकसभा में एक अधिकारी के मुताबिक उन्होंने संसद में खाना ऑर्डर किया था. जिसमें मकड़ी मिली. दो साल पहले संसद की कैंटीन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खाना खा चुके हैं.
नई दिल्ली: देश की संसद की कैंटीन में मकड़ी मिली है. लोकसभा में एक अधिकारी के मुताबिक उन्होंने संसद में खाना ऑर्डर किया था. जिसमें मकड़ी मिली. इस वजह से उनकी तबीयत भी खराब भी हो गई.
घटना मंगलवार दोपहर की है. संसद की कैंटीन में लोकसभा की रिपोर्टिंग ब्रांच के क्लास वन अधिकारी श्रीनिवासन पहुंचे थे. उन्होंने खाने में पोंगल और दही चावल का ऑर्डर दिया. जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया. प्लेट में उन्हें दिखी बड़ी सी मकड़ी दिखी.
लोकसभा के रिपोर्टिंग ब्रांच के अधिकारी श्रीनिवासन ने बताया, ‘’मैंने दोपहर करीब 1 बजे खाना ऑर्डर किया था. खाना आने के पर दो निवाले ही खाए होंगे कि मेरी तबीयत बिगड़ने लगी. उल्टियां आने लगीं. तभी मेरी नज़र प्लेट में मौजूद मकड़ी पर पड़ी तो मैं खाना छोड़कर खड़ा हो गया और कैंटीन स्टाफ से शिकायत की.’’
संसद कैंटीन के भोजन में निकली मकड़ी,खाने से हुई अफसर की तबियत खराब,शिकायत में कहा पीएम @narendramodi भी यही खाना खाते है कुछ तो परवाह करो pic.twitter.com/B3XE3DYR3Y
— Vikas Bhadauria ABP (@vikasbha) July 18, 2017
संसद की कैंटीन में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खाना खा चुके हैं. दो साल पहले पीएम मोदी ने सांसदों के साथ कैंटीन में खाना खाया था और फिर खाने का 29 रुपए का बिल भी चुकाया था. अब सोचिए जिस कैंटीन में पीएम मोदी खाना खाते रहे हैं उसके खाने में ऐसी मकड़ी मिली है.
जिस अधिकारी श्रीनिवासन के खाने की प्लेट में मकड़ी मिली थी. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनके खाने में एक कीड़ा मिला था. इस बार भी उन्होंने फूड कमेटी से शिकायत की लेकिन एक्शन की बजाय सिर्फ आश्वासन मिला.
संसद की कैंटीन सस्ते दामों पर अच्छा खाना परोसने के लिए जानी जाती है. कैंटीन के खाने पर सब्सिडी मिलने से दाम कम रहते हैं. लेकिन अब इस घटना ने कैंटीन की साख पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.