दिल्ली: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) के छात्रों ने कुछ मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है. जानकारी के मुताबिक, छात्रों की मांग है कि सोमवार से कैंपस को खोला जाए साथ ही दूसरे सेमस्टर की फीस को माफ करने की मांग की है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे वादा किया गया था कि दूसरे सेमस्टर में ऑफलाइन कक्षाएं होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वादे को नहीं किया पूरा- प्रदर्शनकारी छात्र
बताया जा रहा है कि ये आरोप हिंदी पत्रकारिता, उर्दू पत्रकारिता, रेडियो व टीवी विभाग के छात्रों ने प्रदर्शन किया है. उन्होंने साफ कहा कि उनसे वादा किया गया था कि उनकी कक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी लेकिन 30 मार्च से ऑनलाइन कक्षाओं को आयोजित किया जा रहा है.
नेता रैलियों को कर सकते हैं संबोधित, कक्षाएं नहीं हो सकती? - प्रदर्शनकारी छात्र
छात्रों ने कहा कि, देश में 5 राज्यों में बड़े स्तर पर चुनाव हो रहे हैं. नेताएं रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. भारी तादाद में भीड़ इक्कठा हो रही है तो फिर शिक्षण संस्थानों में ये किस तरह की पाबंदी है. उन्होंने कहा कि, पत्रकारिता की पढ़ाई ऑनलाइन संभव नहीं ये ऑफलाइन ही हो सकती है.
मांगे नहीं मानी तो जारी रहेगा प्रदर्शन- छात्र
वहीं, छात्रों ने कोर्स का समय बढ़ाये जाने से लेकर दूसरे सेमस्टर की फीस माफ करने की मांग की. छात्रों ने खुले शब्दों में इस बात की चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वो अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें.
असम-बंगाल में तीसरे, केरल-तमिलनाडु और पुडुचेरी में एक मात्र चरण का चुनाव प्रचार खत्म, 6 अप्रैल को होगी वोटिंग