DCP On Delhi Girl Dragging Case: रविवार (1 जनवरी) को जब पूरे देश में नए साल का जश्न चल रहा था, उसी रात देश की राजधानी में इंसानियत शर्मसार हो रही थी. दिल्ली के बाहरी इलाके सुल्तानपुरी में एक कार ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी. युवती का शरीर कार में फंस गया लेकिन कार सवार रुके नहीं और लगभग 4 किलोमीटर तक उसे घसीटते रहे. सुबह 4 बजे कंझावला पुलिस को एक महिला का नग्न शरीर सड़क पर पड़े होने की सूचना मिली. 


आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए कार सवार युवकों की पहचान शुरू की. अब तक पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के बाहरी जिले के पुलिस कमिश्नर हरेंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आरोपियों को आज कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. 


मामले में पुलिस ने नया अपडेट लेते हुए आईपीसी की धारा 304 लगा दी है. इसके पहले पुलिस ने लापरवाही से मौत का केस लगाया था, जिसमें आरोपियों को जमानत आसानी से मिल जाती लेकिन अब गैर इरादतन हत्या की धारा में केस दर्ज होने के बाद जमानत मिलना मुश्किल होगा.


आज होगा पोस्टमार्टम
डीसीपी ने बताया कि आज सोमवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके लिए तीन डॉक्टरों की टीम काम करेगी. इसके साथ पोस्टमार्टम के दौरान साक्ष्यों को इकठ्ठा करने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी इसमें शामिल किया गया है. 


डीसीपी ने घटना को बताया हादसा
डीसीपी ने घटनाक्रम को एक हादसा बताते हुए कहा एक्सीडेंट के बाद टूटी हुई स्कूटी को पेट्रोलिंग टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक महिला शादियों और अन्य कार्यक्रमों में पार्ट टाइम काम करती है और घटना वाली रात वह ऐसे ही किसी कार्यक्रम से वापस आ रही थी जब उसकी स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी.


दिल्ली पुलिस ने कार सवार पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कार में तेज म्यूजिक के चलते उन्हें पता नहीं चला कि युवती कार में फंसी है और वे गाड़ी चलाते रहे.


दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पांचों आरोपी 31 दिसंबर की रात खाना खाने के लिए मुरथल गए थे लेकिन वहां भीड़ ज्यादा थी जिसके चलते वे दिल्ली वापस आ गए. आरोपियों ने गाड़ी में ही शराब पी और सिंघु बॉर्डर से होते हुए सुल्तानपुरी इलाके में आ गए. वे कथित तौर पर यहां सड़कों पर अपनी गाड़ी घुमाते रहे और शराब पीते रहे.


यह भी पढ़ें


दिल्ली की बेटी के साथ हादसा हुआ या हत्या? कंझावला कांड का मिला नया CCTV फुटेज, जानिए अब तक केस में क्या हुआ?