दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी का एलान
आदेश में कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी के दौरान छात्रों को किसी भी तरह की एक्टिविटी में शामिल होने के लिए स्कूल में नहीं बुलाया जाए. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऐसा कह गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 23 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा.
छुट्टी के दौरान किसी भी एक्टिविटी के लिए छात्रों को न बुलाया जाए- आदेश
इस साल भी स्कूलों में हमेशा की तरह गर्मी की छुट्टी 11 मई से 30 जून तक रहेगा लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए बच्चों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूलों में नहीं बुलाने को कहा गया है.
Summer vacation in govt & govt aided schools shall be observed as usual from 11th May to 30th June for students. However, keeping in view #COVID19, students shall not be called to schools for any teaching learning activity during summer vacation: Delhi Directorate of Education pic.twitter.com/fiintlCr65
— ANI (@ANI) May 6, 2020
दिल्ली में कोविड-19 के पांच हजार से ज्यादा मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों (शाम सात बजे तक) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 5104 मामले सामने आ चुके हैं. इलाज के बाद अब तक 1468 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 64 लोगों की मौत हो की है. मंगलवार को दिल्ली में 206 नए मामले सामने आए. कल तक दिल्ली में कुल 67852 टेस्ट किए गए.