नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 11 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों को 23 मार्च से अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है और लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा.


छुट्टी के दौरान किसी भी एक्टिविटी के लिए छात्रों को न बुलाया जाए- आदेश


इस साल भी स्कूलों में हमेशा की तरह गर्मी की छुट्टी 11 मई से 30 जून तक रहेगा लेकिन कोरोना संकट को देखते हुए बच्चों को किसी भी तरह की एक्टिविटी के लिए स्कूलों में नहीं बुलाने को कहा गया है.





दिल्ली में कोविड-19 के पांच हजार से ज्यादा मामले


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों (शाम सात बजे तक) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 5104 मामले सामने आ चुके हैं. इलाज के बाद अब तक 1468 लोग रिकवर हुए हैं. अब तक 64 लोगों की मौत हो की है. मंगलवार को दिल्ली में 206 नए मामले सामने आए. कल तक दिल्ली में कुल 67852 टेस्ट किए गए.


Boys Locker Room: 'बॉयज लॉकर रूम' चैट मामले से परेशान हुए अभिभावक, पढ़िए ऐसे वक्त में क्या करें मां-बाप