नई दिल्ली: देश भर में सड़कों में गड्ढे को लेकर भले ही सुप्रीम कोर्ट गंभीर हो लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. कल ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके में ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी के डिलीवरी बॉय की गड्डे में गिरने के बाद करंट लगने से मौत हो गई. चश्मदीद के मुताबिक, एयरटेल के ब्रॉडबैंड के लिए खुदाई हुई थी जिसकी मिट्टी बाहर पड़ी थी.
बारिश होने के बाद वो कीचड़ में तब्दील हो गयी. शाम 7 बजे के आसपास जैसे डिलीवरी बॉय निकला वो गिर गया. यहां गिरते ही उसके सिर में चोट लगी. पोल पकड़कर जैसे ही खड़ा हुआ उसमें करंट था और उसकी मौत हो गई. सड़क पर 15 दिन पहले खुदाई की गई थी. कॉलोनी वाले बहुत परेशान थे. अगर ये पहले बंद कर दिया जाता तो शायद हादसा नहीं होता.
मुंबई का बुरा हाल
शुक्रवार को ही नवी मुंबई में गड्ढे में गिरने से 2 लोगों की जान गई थी. इसी महीने की शुरुआत में मुंबई से सटे कल्याण में सड़क पर गड्ढे की वजह से एक बाइक फिसल गई. जिसपर सवार एक महिला नीचे गिर गई. तभी पीछे से आ रही एक बस ने महिला को कुचल दिया. जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई. देशभर की हालत कुछ ऐसे ही है.
आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सभी गैर-प्राकृतिक आकस्मिक मौतों में से 44 प्रतिशत से अधिक और 18 से 30 वर्ष की आयु के सभी लोगों में से 51 प्रतिशत लोगों की मौत सड़क दुर्घटना के कारण हो जाती है.
आतंक से ज्यादा जानलेवा हैं सड़क के गड्ढे, साल 2017 में 3600 लोगों के लिए बने जानलेवा, आंकड़े देखिए
सड़कों पर हुई मौत को लेकर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भी सरकारों को फटकार लगाई थी. अदालत ने कहा था कि मुंबई और दिल्ली की सड़कों में कितने गड्ढे हैं ये कौन बताएगा? कोर्ट ने सड़क हादसे और उसमें हुई मौत पर पूछा, ''2016 में एक्सीडेंट में कुल 1 लाख 60 हजार मौतें हुई. जिसमें से 20 हजार मौतें हिट एंड रन के मामलों में हुई. ऐसे में पीडितों को मुआवजा देने को लेकर क्या किया जा रहा है?
कांग्रेस का प्रदर्शन
मुंबई में कांग्रेस आज सड़कों पर गड्ढे की तत्काल मरम्मत के लिए आज प्रदर्शन कर रही है. आर्थिक राजधानी में बारिश के बाद सड़कों की हालात और भी ज्यादा खराब हो जाती है. सड़कों पर पानी की वजह से दुर्घटना बढ़ जाती है. एबीपी न्यूज़ सड़कों में गड्ढों की ओर सरकार और एजेंसियों को ध्यान दिलाने के लिए लगातार कार्यक्रम कर रहा है.
मुंबई: जानलेवा साबित हो रहे हैं सड़कों के ये गड्ढे, देखिए ये ग्राउंड रिपोर्ट