(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्लीः 'थूक वाली तंदूरी रोटी' का एक और वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जो शख्स तंदूरी रोटी बना रहा है वह पहले रोटी बेलता है और फिर उसपर थूककर तन्दूर में पकने के लिए डाल देता है.
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में तंदूरी रोटी बनाते हुए रोटी पर थूकने का एक और वीडियो वायरल हुआ है. भजनपुरा थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद खालिक को गिरफ्तार कर लिया है. वायरल वीडियो भजनपुरा स्थित मदीना ढाबा का है. इसी ढाबे पर आरोपी तंदूरी रोटी बनाने का काम करता है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी मोहम्मद खलील रोटी बेल कर उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर के अंदर सिकने के लिए डाल देता है. जांच के बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 269, 270, 272 और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पहले भी थूक वाली रोटी का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के ख्याला इलाके में भी थूक वाली तंदूरी रोटी का वीडियो भी हुआ था वायरल हुआ था. उस केस में भई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. ख्याला वारदात में भी आरोपी एक होटल पर काम करता था और तंदूर की रोटी बनाता था.
राजधानी दिल्ली से लगातार आ रही इस तरह की तस्वीरों से पुलिस के साथ आम जनता भी हैरान और परेशान है. सभी सोच रहे हैं कि आखिर किस सोच से आरोपी इस तरह से रोटियों को सेकने से पहले उस पर थूक लगाता है.
दिल्ली के होटल में बिकी थूक वाली तंदूरी रोटी? जानिए क्या है पूरी कहानी