Kiren Rijiju On Delhi Temperature: इस भीषण गर्मी में इंसानों की हालत तो खराब है ही, मशीनों का भी हाल बेहाल है. तीन दिन पहले दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसको लेकर तमाम तरह के कायास भी लगाए जाने लगे. बाद में मौसम विभाग ने भी कहा कि मापने में गड़बड़ी हो सकती है. अब पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार (01 जून) को कहा कि ये एक एरर था.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा, "29 मई 2024 को मुंगेशपुर के AWS ने 52.9°C तापमान की सूचना दी, भारतीय मौसम विभाग की टीम ने तुरंत जांच की और 3°C सेंसर गलती पाई. सुधारात्मक उपाय अब लागू हैं."इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि नागपुर के दो केंद्रों की ओर से जारी किए गए तापमान के आंकड़ों में भी एरर पाया गया.
क्या कहा किरेन रिजिजू?
रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “29 मई 2024 को, मुंगेशपुर के AWS ने 52.9 डिग्री सेल्सियस तापमान की सूचना दी, हमारी मौसम विभाग की टीम ने तुरंत जांच की और 3 डिग्री सेल्सियस सेंसर त्रुटि पाई. सुधारात्मक उपाय अब लागू हैं. हमारे प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को उनके अथक समर्पण के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपको सबसे सटीक मौसम की जानकारी मिले.”
दिल्ली में बढ़ा तापमान तो बिजली की हुई हाई डिमांड
इससे पहले बुधवार को आईएमडी अधिकारियों ने कहा था कि उच्च तापमान "सेंसर में एरर या स्थानीय कारक" के कारण हो सकता है. उल्लेखनीय है कि उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में हैं और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. रिकॉर्ड तापमान के बीच, बुधवार दोपहर को दिल्ली की बिजली की मांग भी 8,302 मेगावाट (MW) के साथ अपने उच्च स्तर पर पहुंच गई.