नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान के 44.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की वजह से आज इस मौसम की सबसे अधिक गर्मी महसूस की गई. यह आंकड़ा पालम वेधशाला का रहा. वहीं सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक शहर में अधिकतम पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
कल सुबह मौसम साफ रहने की संभावना: मौसम विभाग
सफदरजंग के वेधशाला के आंकड़े को शहर के लिए आधिकारिक माना जाता है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पालम और सफदरजंग वेधशाला की तरफ से दर्ज न्यूनतम तापमान क्रमश: 27 और 25.5 डिग्री सेल्सियस रहे.’’ शहर में आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) 21 से 47 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कल सुबह मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. उनके मुताबिक दिन में तेज हवाएं चल सकती हैं.