पीड़ितों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को दी लिखित शिकायत
मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और पूरे मामले की स्वतंत्र जांच नार्दन रेंज के ज्वाइंट सीपी को सौपी गई है, जो पुलिसकर्मियों के बर्ताव की भी जांच करेंगे. इस मामले में प्राथमिक जांच में जिन पुलिसकर्मियों का व्यवहार गलत पाया गया था, उन तीनों को पहले पुलिसकर्मियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया है. आज क्राइम ब्रांच मामले से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुला सकती है. सोमवार को ड्राइवर सरबजीत और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत भी दी है.
अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा से हाथापाई
बता दें कि ड्राइवर सरबजीत की पिटाई के विरोध में कल रात सिख समुदाय के लोगों की भीड़ मुखर्जी नगर थाने में जमा हो गई. पुलिसवालों और नेताओं से झड़प हुई. मांग ये है कि पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. हालात तनाव से भरे हुए तो हैं लेकिन फिलहाल नियंत्रण में हैं. मुखर्जी नगर थाने में अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी पहुंचे थे, लेकिन लोगों का गुस्सा फूटा और विधायक से ही हाथापाई शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि रविवार शाम को ग्रामीण सेवा के चालक सरबजीत और दिल्ली पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी टच होने के विवाद के चलते झड़प हुई. घटना को लेकर जो वीडियो सामने उनमें ड्राइवर सरबजीत अपने हाथ में तलवार लिये दिखाई पड़ रहा है. कुछ अन्य वीडियो में दिल्ली पुलिस के जवान ड्राइवर सरबजीत और उसके बेटे को बेहरमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे है.
यह भी पढ़ें-
BJP के कार्यकारी अध्यक्ष बने जेपी नड्डा, संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
J&K: अनंतनाग में मुठभेड़ में सेना के मेजर शहीद, दो जवान घायल, पुलवामा में IED हमले में 9 जवान घायल
चमकी बुखार: 103 बच्चों की मौत, सीएम नीतीश ने हालात की समीक्षा की, इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार
पश्चिम बंगाल: डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल, ममता बनर्जी ने दिया नए सुरक्षा उपायों का आश्वासन
वीडियो देखें-