दिल्ली में कोरोना से अब तक 10 हजार लोगों की मौत, रिकवरी रेट लगातार चौथे दिन 95 फीसदी के पार
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 33 मरीजों की मौत हुई है. अब तक इस वायरस की वजह से 10014 लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी में कोरोना ने अब तक 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान ले ली है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 10,014 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घन्टे में 33 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. हालांकि कोरोना का रिकवरी रेट लगातार चार दिन से 95 फीसदी से ज़्यादा बना हुआ है. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट अब तक के सबसे ज़्यादा 95.58 फीसदी पर पहुंच गया है. वहीं संक्रमण दर घटकर 2.74 फीसदी हो गई है. कोरोना की मृत्यु दर 1.65 फीसदी है.
पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 1984 मामले सामने आए हैं और कुल आंकड़ा 6 लाख 7 हजार 454 पर पहुंच गया है. बीते 24 घन्टे में 2539 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. कोरोना से अब तक ठीक होने वाले कुल मरीज़ों का आंकड़ा 5 लाख 80 हजार 655 हो गया है. लगातार दूसरे दिन सक्रिय मरीजों की दर तीन फीसदी से कम रही है. सक्रिय मरीज़ों की दर का आंकड़ा 2.76 फीसदी पर पहुंच गया है. दिल्ली में मौजूदा सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 785 है. 3 सितम्बर के बाद से ये सक्रिय मरीजों की अब तक कि सबसे कम संख्या है.
दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आया गया है. फिलहाल 9,964 मरीज़ होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, जो कि 5 सितम्बर के बाद से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों का सबसे कम आंकड़ा है. पिछले 24 घन्टे में कुल 72 हजार 335 टेस्ट किये गये, जिनमें RT-PCR टेस्ट की संख्या 35,611 और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 36 हजार 724 है. कोरोना के अब तक के कुल टेस्ट का आंकड़ा 72 लाख 22 हजार 903 हो गया है. दिल्ली में अब तक 6388 कंटेन्मेंट ज़ोन कोरोना के बनाये जा चुके हैं.
Farmers Protest: किसान आंदोलन के समर्थन में कल एक दिन का उपवास रखेंगे अरविंद केजरीवाल