Viral: दिल्ली में फिर शुरू हुई ऑड-ईवन स्कीम, सोशल मीडिया पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं मीम्स
सोशल मीडिया पर इस योजना को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. लोग #OddEven योजना और #DelhiPollution को लेकर जमकर मीम्स भी बना रहे हैं और चुटकी लेते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR गंभीर प्रदूषण और हेल्थ इमरजेंसी से जूझ रहा है. इसी वजह से दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से 15 नवंबर तक वाहनों के लिए ऑड-ईवन योजना को फिर से शुरू किया है. विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि यह योजना एक चुनावी जुमला है, वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इसकी प्रभावशीलता पर सवाल उठाया था.
ऑड-ईवन स्कीम लागू होने से राष्ट्रीय राजधानी में लोग आवाजाही के लिए सार्वजनिक परिवहन, कार-पूलिंग और कैब एग्रीगेटर सेवाओं की ओर रुख कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इस योजना को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ लोगों ने योजना शुरू करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए दिल्ली सरकार को धन्यवाद दिया, जबकि अन्य ने कहा कि इससे कोई महत्वपूर्ण परिणाम नहीं मिलेगा.
लोग #OddEven योजना और #DelhiPollution को लेकर जमकर मीम्स भी बना रहे हैं और चुटकी लेते हुए ट्वीट भी कर रहे हैं.
*After the re-implementation of the Odd-Even scheme in Delhi. Delhiites to Arvind kejriwal : pic.twitter.com/PZIXoAFwnE — Mr. I'M P E R F E C TⓂ️ (@Mr_Soni_Says) November 4, 2019
Just become Ajay Devgn & avoid odd-even #OddEven pic.twitter.com/jQMjZlCLYP
— 𝐏𝐚𝐯𝐚𝐧Ⓜ️ (@Pavan_Mandre) November 4, 2019
Public reaction to Odd Even scheme😒😒#oddevenscheme #OddEvenNatak #OddEvenMockery #DelhiNCRPollution #Delhi #DelhiAirPollution #pollution #AirPollution #OddEven #DelhiSmog #smog pic.twitter.com/nGZzgOLzCd
— Nishi Kashyap (@NishiKashyap16) November 4, 2019
हालांकि, मंगलवार की सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में गंभीर से 'बहुत खराब' श्रेणी का सुधार हुआ है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वाहनों में कमी से इसका कितना लेना-देना है.
यह भी पढ़ें-
ICC ने जारी किया T20 World Cup 2020 का पूरा शेड्यूल, जानें कब और कहां होंगे मैच
महाराष्ट्र: सीएम पर ड्रामा बरकरार, शिवसेना की BJP को दो टूक- ‘मुख्यमंत्री हमारा ही होगा’