दिल्ली के सीलमपुर में बड़ा हादसा, 4 मंजिला इमारत गिरने से 2 महिलाओं समेत 3 की मौत, 4 जख्मी
कहा जा रहा है कि जो इमारत गिरी है, वह काफी कमजोर थी. लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई इमारत कमजोर हैं. केजरीवाल सरकार जिन अवैध कॉलोनियों को वैध करने जा रही है, उनमें इसी तरह की कई कॉलोनियां शामिल हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सीलमपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां के ब्लॉक में चार मंजिला इमारत गिरने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं चार घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस, एनडीआरएफ और दिल्ली सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
इस इलाके में कई इमारत कमजोर- स्थानीय लोग
बताया जा रहा है कि ये इमारत कल रात 9 बजे के करीब एक दूसरे मकान पर गिर गई. जिस वक्त ये हादसा हुआ था, उस वक्त घर के अंदर 6 सदस्य मौजूद थे. हादसे में दो महिलाओं की भी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि जो इमारत गिरी है, वह काफी कमजोर थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में कई इमारत कमजोर हैं.
दरअसल इस इलाके में लोगों ने सिंगल ईंट की दीवार के सहारे चार और पांच मंजिला मकान बना रखे हैं. हादसे वाली कॉलोनी के बाकी मकान असुरक्षित हैं और अवैध तरीके से बनाए गए हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार जिन अवैध कॉलोनियों को वैध करने जा रही है, उनमें इसी तरह की कई कॉलोनियां शामिल हैं.
यह भी पढें-पाक में पहली बार जाधव से हुई भारतीय राजनयिक की मुलाकात, निगरानी के दबाव में दोहराई पाकिस्तानी रटंत
घरेलू हिंसा मामला: मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 15 दिन में सरेंडर करने का आदेश