राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगर आप कल मेट्रो से यात्रा करने के लिए जाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि शनिवार की सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक दिल्ली के तीन मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे.
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा- दिल्ली पुलिस की सलाह के आधार पर सुरक्षा को देखते हुए येलो लाइन के तीन मेट्रो स्टेशन 26 जून को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे. ये स्टेशन हैं- विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस और विधानसभा. गौरतलब है कि तीन नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने 26 जून यानि कल ट्रैक्टर रैली करने की धमकी दी है.
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शुक्रवार की दोपहर को मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल की ट्रैक्टर रैली से पहले दिल्ली-गाजियाबाद बॉडर पर तैयारियां चल रही हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि आज बाद में रिहर्सल की जाएगी. अगले दो घंटे में लोग रैली से जुड़ने के लिए यहां पर जुटेंगे. हम बैठक करेंगे.
इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने गुरुवार को कहा कि पिछले साल लागू किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ उनके आंदोलन के 26 जून को सात महीने पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के किसानों सहित बड़ी संख्या में कृषकों के दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों के बीच शामिल होने की उम्मीद है. एसकेएम ने बयान में कहा गया है कि सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसान 26 जून की तैयारी कर रहे हैं और वे इसे 'कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस' के रूप में मनाएंगे.
पिछले साल सितंबर में लागू किए गए केंद्रीय कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे 40 किसान संघों के सामूहिक संगठन ने कहा, 'पूरे देश में 26 जून को 'कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस' के रूप में मनाने की तैयारी चल रही है.' किसान नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. साथ ही उनकी मांग है कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए एक नया कानून बनाया जाए.