नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने आज बताया कि गुमशुदा बच्चों को ढूंढने पर तीन पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जो भी दिल्ली पुलिस कर्मी जल्द से जल्द 50 बच्चों को ढूंढ निकालेगा उसे आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया जाएगा. 15 बच्चों को ढूंढने पर असाधारण कार्य पुरस्कार मिलेगा.


2020 में गायब हुए बच्चों के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिसमें 8 साल तक के 226 बच्चे बरामद किए गए हैं. इनके अलावा 8 से 12 साल के 308 जबकि 12 से 18 साल के 2,723 बच्चे बरामद कर परिवार से मिलाए गए.


अवैध हथियारों की तस्करी के मामले पर भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में अलग-अलग जगहों से अवैध हथियार आने पर लगातार नजर रखी जाती है और पुलिस लगातार अवैध हथियारों पर शिकंजा कसने में कामयाब रही है.


दिल्ली पुलिस ने 2020 में 2,395 देसी पिस्तौल और कट्टे बरामद किए. 317 रिवॉल्वर, 23 गन और 5,138 कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा अगर दिल्ली में ड्रग्स की बात की जाए तो साल 2020 में दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर ड्रग्स ज़ब्त की, जोकि ट्रक के जरिए लाई जा रही थीं. पुलिस के मुताबिक इनमें करीब 94 किलो हेरोइन, 1 किलो कोकीन, 24 किलो चरस, 4,396 किलो गांजा और 29 किलो अफीम शामिल हैं.


पुलिस के मुताबिक हीरोइन अमृतसर के रास्ते अफगानिस्तान, पाकिस्तान, म्यांमार, मणिपुर, बरेली बदायूं के रास्ते भारत में लाई जा रही हैं, जबकि कोकीन बाय एयर, कुरियर के जरिए, कंटेनर के जरिए, वेस्ट अफ्रीकन साउथ अफ्रीकन कंट्री से खासकर नाइजीरिया से तस्करी की जा रही थी, जबकि चरस नेपाल, हिमाचल प्रदेश, ईस्ट यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से तस्करी की जा रही थी.


उन्नाव केस: यूपी पुलिस का दावा- प्रेम संबंध से इनकार करने पर युवक ने की थी हत्या, लड़की ने नंबर देने से किया था इनकार