Tihar Jail Clash: तिहाड़ जेल में फिर भिड़े दो गैंग के बदमाश, घायल कैदी ले जाए गए DDU अस्पताल
Tihar Jail News: तिहाड़ जेल के भीतर एक बार फिर दो गैंग के बदमाशों के बीच झड़प हुई है. इसमें कई कैदी घायल बताए जा रहे हैं.
Tihar Jail Gangs Clash: दिल्ली के तिहाड़ जेल में दो गिरोहों के बदमाश एक बार फिर भिड़ गए. सोमवार (29 मई) को केंद्रीय कारागार तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बदमाशों की यह झड़प हुई. घटना में जो कैदी घायल हुए हैं, उन्हें दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU) ले जाया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जेल के अधिकारियों ने बताया कि आलोक नाम के एक कैदी ने राहुल नाम के बंदी पर चाकू और टाइल से हमला किया. हाथापाई में दोनों के ओर के लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने कहा कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.
झड़प को लेकर प्रेस रिलीज में दी गई ये जानकारी
वहीं, जेल के भीतर हुई झड़प के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसके मुताबिक, सोमवार (29 मई) को 12:38 बजे के आसापास तिहाड़ के सेंट्रल जेल-1 के वार्ड नंबर 2 में कुछ कैदियों ने राहुल नाम के बंदी पर कामचलाऊ चाकू, हाथ से बने एक हथियार और टाइल से हमला किया. इससे कैदी घायल हो गया. हमलावरों में शामिल आलोक नाम के कैदी ने खुद को चोटिल कर लिया.
वहीं, जेल स्टाफ और त्वरित प्रतिक्रिया दल ने हस्तक्षेप किया और कैदियों को तुरंत अलग किया गया. जेल की डिस्पेंसरी में घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उसके बाद दोनों घायल कैदियों को आगे के इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हरि नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करने और मामले में आगे की कार्रवाई के लिए सूचित किया गया.
तिहाड़ जेल में हमले के बाद हो गई थी टिल्लू ताजपुरिया की मौत
बता दें कि हाल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मौत तिहाड़ में जेल में ही हुए जानलेवा हमले के बाद हो गई थी. सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद गई थी. गोगी गैंग के गुर्गों पर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का आरोप लगा.
एक और सीसीटीवी फुटेज में दिखाया गया था कि ताजपुरिया के शरीर पर अधिकारियों के सामने भी बदमाशों ने हमला किया था. पूरी घटना के बाद जेल के भीतर सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए. इसके बाद जेल की सुरक्षा के मद्देनजर कई बड़े कदम उठाने का एलान जेल प्रशासन की ओर से किया गया था.