Delhi Farmers Rally: राजधानी दिल्ली में आज आरएसएस से जुड़ा भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) की ओर से "गर्जना रैली" निकाली जा रही है. रामलीला मैदान में हो रही इस रैली में भारतीय किसान संघ ने दावा कर कहा है कहा कि देशभर से करीब 55 हजार किसान एकजुट होंगे. भारतीय किसान संघ की इस रैली में किसानों की स्थिति में सुधार से लेकर कुछ मांगों का जिक्र किया जाएगा.


भारतीय किसान संघ का कहना है कि फल, सब्जियां, अनाज, दूध आदि उपलब्ध कराने वाले किसान आज अपनी कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य न मिलने से निराश हैं. इस कारण किसान आत्महत्या भी कर रहे हैं.


भारतीय किसान संघ आज होने वाली रैली जिन मांगों को रखेंगे वो ये होंगी...



  • सभी कृषि उपज के बदले उपयुक्त मूल्य का भुगतान

  • कृषि उपज पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) नहीं लगाए जानें की मांग

  • उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग

  • किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जाए

  • अनुवांशिक रूप से संवर्द्धित (जीएम) सरसों के बीज को मंजूरी नहीं दी जाए

  • देश की आयात और निर्यात नीति लोगों के हित में होनी चाहिए

  • किसान के ट्रैक्टर को 15 साल वाली नीति से बाहर रखने की मांग


वहीं, रामलीला मैदान में आज होने वाली रैली के चलते कई इलाकों में जाम की स्थिती पैदा हो सकती है जिसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक पुलिस ने महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मिंटो रोड, अजमेरी गेट, चमन लाल मार्ग, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, पहाड़गंज चौक रास्तों से बचने की सलाह दी  है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को मार्ग में संभावित देरी के चलते जल्दी से निकलने के लिए कहा गया है. एडवाइजरी में अपनी गाड़ी की बजाय सार्वजनिक परिवहन खासकर मेट्रो के इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.


यह भी पढ़ें.


अमित शाह के सामने ममता को गुस्सा क्यों आया? BSF के नए नियमों से बंगाल पॉलिटिक्स पर असर तो वजह नहीं!