नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में प्याज लोगों को रुला रहा है तो वहीं टमाटर के तेवर भी लाल हो गए हैं. टमाटर कुछ दिनों पहले 30 से 40 रुपये बिक रहा था जो अब मंडी में 50 से 55 रुपये हो गया है. लोगों के घर तक पहुंचते-पहुंचते ये 80 रुपये का हो चुका है. प्याज की कीमत अभी भी लगातार आसमान छू रही हैं. मंडी के अंदर प्याज 30 से 40 रुपये तक पहुंच गई है. इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है.
बारिश की वजह से प्याज की फसल को नुकसान
प्याज के रेट आसमान पर हैं. पुराना स्टॉक खत्म हुआ और नई फसल पूरी तरह आई नहीं हैं. दिल्ली के आजादपुर मंडी में थोक के भाव में प्याज 30 से 40 रुपये किलो बिक रहा है तो आम खुदरा बाजार में ये रेट 50 रुपये किलो तक पहुंच गया है. प्याज की आवक में भी भारी कमी आई है. कई जगाहों पर भारी बारिश होने की वजह से नई फसल बर्बाद हो गई है. प्याज के दाम लगातार बढ़ने के पीछे की वजह इसे ही बताया जा रहा है.
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बुरी खबर, सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 24 फीसदी तक गिरी
टमाटर की कीमत बढ़ने के पीछे भी बारिश है वजह?
जहां एक ओर प्याज लोगों को रुला रहा है तो वहीं टमाटर के दाम लोगों के होश उड़ा रहे हैं. टमाटर तो प्याज से भी आगे निकल चुका है. मंडी में टमाटर 50 से 55 रुपये किलो बिक कहा है. लोगों तक पहुंचते पहुंचते इसकी कीमत 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है. जानकारों की मानें तो बारिश की वजह से टमाटर की फसलें भी काफी खराब हुईं जिसकी वजह से दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आने वाले कुछ दिनों में टमाटर और प्याज के दामों में गिरावट की भी कोई संभावना नहीं जताई जा रही है.
यह भी देखें