नई दिल्ली: दाल की बढ़ी हुई कीमतों पर लगाम लगाने के मकसद से केंद्र सरकार ने मूंग दाल को छोड़कर अन्य सभी दाल पर स्टॉक लिमिट तय कर दी है. सरकार के इस फैसले के खिलाफ एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी नया बाज़र के थोक दाल व्यापरियों ने केंद्र सरकार को बन्द की चेतावनी दी है और स्टॉक लिमिट हटाने की मांग की है. केंद्र सरकार के आदेश में दाल के थोक व्यापारियों को 200 टन तक दाल स्टॉक करने की अनुमति है. सोमवार को दिल्ली ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने पुरानी दिल्ली के नया बाज़ार में केंद्र सरकार की स्टॉक लिमिट तय करने के आदेश का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.


नया बाज़र के थोक दाल व्यापारियों का कहना है कि रोजाना करीब 100 टन दाल का व्यापार होता है. ऐसे में 200 टन स्टॉक लिमिट तय करने से व्यापार बन्द पड़ जाएगा. दिल्ली में अनाज दूसरे राज्यों से आता है उसके ट्रांसपोर्टेशन में ही 3-4 दिन का वक्त लग जाता है ऐसे में व्यापार कैसे हो पाएगा. दिल्ली में पल्सेस एंड बीन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप जिंदल का कहना है कि नया बाज़ार में रोजाना लाखों टन दाल का व्यापार होता है. देश मे 1974 में जब 25 करोड़ की आबादी थी तब भी 200 टन स्टॉक की अनुमति थी और आज 130 करोड़ की आबादी है तो कम से कम 2000 टन की स्टॉक लिमिट होनी चाहिए. स्टॉक लिमिट तय करना सरकार की गलत नीति है.


दाल व्यापारियों ने थोक दाम और रिटेल दाम के बीच गैप के बारे में बताते हुए कहा कि जब दाल पैक होकर बड़े मॉल या दुकान में पहुंचती है तो दाल के दाम बढ़ जाते हैं और आम उपभोक्ता को लूटा जाता है. थोक से कम दाम में दाल खरीदकर, रिटेल में महंगी कर ऊंचे दामों पर बेची जाती है. हमारी मांग है कि महंगाई थोक बाज़ार से मापी जानी चाहिए. मंडी में 8 किस्म की दालें हैं, जिनकी कई वैराइटी होती हैं. ऐसे में एक दाल की किस्म के हिसाब से भी बात करें तो 200 टन की लिमिट बेहद कम है.


दाल व्यापरियों का कहना है मसूर दाल के अलावा अन्य दाल के थोक के दाम MSP से बेहद कम हैं. दिल्ली में दाल की पैदावार नही होती है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से दिल्ली को दाल की सप्लाई होती है. दाल व्यापरियों के मुताबिक 5 जुलाई को नया बाज़ार अनाज मंडी में अलग अलग दालों के थोक दाम इस प्रकार हैं


अरहर: 80-90 रूपए प्रति किलो


चना: 54-59 रूपए प्रति किलो


उड़द: 75-90 रूपए प्रति किलो


मसूर: 68-76 रूपए प्रति किलो


मूंग: 69-80 रुपए प्रति किलो


दिल्ली ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी सचिन शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की स्टॉक लिमिट नीति के मुद्दे पर अनाज मंडी के व्यापारियों ने एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है जो केंद्र सरकार के सामने दाल व्यापारियों को मांग रखेगा. इसके अलावा कोर्ट में कानूनी लड़ाई की तैयारी भी चल रही है, क्योंकि व्यापारी लॉकडाउन से पहले ही मर चुका है. अगर केंद्र सरकार स्टॉक लिमिट नहीं हटाती है तो बन्द का एलान भी किया जाएगा. 


पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल