आज गणतंत्र दिवस से पहले होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल है. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर रूट बदले हैं. अगर आप भी आज दिल्ली में हैं और घर से बाहर निकलने वाले हैं तो इस खबर को अंत तक पढ़ लें ताकि हर जानकारी आप तक पहुंच सके.


अगर आप रिंग रोड का इस्तेमाल करेंगे तो अच्छा होगा. अपको यदि उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करना है तो आप आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर और राजघाट होते हुए जा सकते हैं.





अगर आपको ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच सफर करना है तो आप रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, एम्स, धौला कुआं होकर जा सकते हैं.


बड़ा फैसला: अब मुंबई में 24 घंटे खुलेंगे मॉल, सिनेमाघर और खाने पीने की दुकानें


आपको बता दें कि गाजियाबाद से शिवाजी स्टेडियम जाने वाली बसें एनएच 24 से होकर भैरों मार्ग जाएंगी. वहीं हरियाणा से जो बसे दिल्ली के लिए चलती हैं वो धौला कुआं पर खत्म हो जाएंगी.





वहीं बाहरी राज्यों से आने वाली अन्य बसें सराय काले खां स्टेशन पर और एनएन24 की ओर से आने वाली बसें आनंद विहार पर खत्म हो जाएंगी.


10 साल से खरीद रहा था लॉटरी का टिकट, अब जीता 39 लाख रुपये और शानदार कार


आपको बता दें कि फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते विजय चौक से इंडिया गेट तक राजपथ रोड आज परेड रिहर्सल खत्म होने तक बंद रहेगा. साथ ही राजपथ से क्रॉस होकर गुजरने वाले रास्ते भी परेड खत्म होने तक बंद रहेंगे.


आज सुबह सी हेक्सागन इंडिया गेट के रास्ते को भी परेड खत्म होने तक बंद रखा जाएगा. सुबह 7 बजे से मदर टेरेसा मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड, पटेल चौक, संसद मार्ग, टालसटॉय मार्ग आदि पर ऑटो और टैक्सी के आने-जाने पर रोक रहेगी.


आपको बता दें कि 23 जनवरी को मेट्रो अपने निर्धारित समय से चलेगी लेकिन केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन 23 जनवरी को सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.


वहीं 26 जनवरी को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह पांच से 12 बजे तक और लोक कल्याण मार्ग व पटेल चौक सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे.