किसान आंदोलन : दिल्ली में कई रास्ते बंद, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक रास्तों से जाने की दी सलाह
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को कुछ मार्गों के बंद होने के बारे में जानकारी दीदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर हजारों किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को भी कई मार्ग आवाजाही के लिए बंद हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर के जरिए लोगों को कुछ मार्गों के बंद होने के बारे में जानकारी दी और असुविधा से बचने के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्तों से जाने की सलाह दी.
विभिन्न राज्यों के हजारों किसान पिछले करीब दो हफ्ते से दिल्ली के सिंघू, टिकरी, गाजीपुर और चिल्ला (दिल्ली-नोएडा) बार्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि टिकरी और ढांसा बॉर्डर यातायात के लिए बंद है जबकि झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया वाहनों और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.
ट्रैफिक पुलिस ने दी ये जानकारी
ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि हरियाणा जाने वाले झारौदा, दौराला, कापसहेड़ा, बडूसराय, रजोकरी एनएच-आठ, बिजवासन-बजघेड़ा, पालम विहार, डुन्डाहेड़ा बॉर्डर की तरफ से जा सकते हैं. बता दें कि किसान संगठनों ने मांगें नहीं माने जाने पर देश के विभिन्न रेलमार्गों और राजमार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावनी दी है.
नए कृषि कानूनों को नहीं किया जाएगा रद्द
सरकार ने नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की संभावना से एक तरह से इनकार करते हुए किसान समूहों से इन कानूनों को लेकर उनकी चिंताओं के समाधान के लिए सरकार के प्रस्ताओं पर विचार करने की अपील की. सरकार ने कहा कि जब भी यूनियन चाहें, वह अपने प्रस्ताव पर खुले मन से चर्चा करने के लिए तैयार है. कृषि मंत्री ने कहा, "सरकार किसानों से आगे और वार्ता करने को इच्छुक और तैयार है. उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए, हमने किसान यूनियनों को अपने प्रस्ताव भेजे हैं. हमारी उनसे अपील है कि वे जितना जल्द से जल्द संभव हो वार्ता की तिथि तय करें. अगर उनका कोई मुद्दा है, तो उस पर सरकार उनसे वार्ता को तैयार है."
ये भी पढ़ें :-
बीजेपी कैसे कर रही राष्ट्रीय फूल 'कमल' को सिम्बल के रूप में इस्तेमाल, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
देशभर में आज डॉक्टरों की 12 घंटे की हड़ताल, इमरजेंसी और कोविड को छोड़कर सभी सेवाएं ठप