आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के लिए दिल्ली सरकार ने भी खास तैयारी की है. दिल्ली सरकार ने अपने कार्यक्रम को ‘आजादी महोत्सव’ नाम दिया है. दिल्ली में 75 हफ्ते तक देशभक्ति का उत्सव मनाया जाएगा. बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार 12 मार्च को कनॉट प्लेस के इनर सर्कल से महोत्सव का आगाज करने जा रही है. इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि उन सड़कों से बचा जा सके जहां यातायात प्रतिबंधित रहेगा.बता दें कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक ने यात्रियों को दोपहर दो बजे से रात 9 बजे तक इस एरिया में ट्रैवल नहीं करने की अपील की है.


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक, कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा और रात 9 बजे तक चलेगा. इसलिए यात्रियों को 2 बजे से 9 बजे तक क्षेत्र में जाने में जाने से बचने की अपील की गयी है. गौरतलब है कि "भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ" के लॉन्चिंग इवेंट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्रियों और AAP विधायकों सहित लगभग 800 लोग शामिल होंगे. ये कार्यक्रम दिल्ली पर्यटन द्वारा आयोजित किया जा रहा है.


दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक कनॉट प्लेस के इनर सर्कल न जाएं


इस कार्यक्रम के दौरान सिविल डिफेंस कर्मियों की तरफ से कनॉट प्लेस में मार्च भी निकाला जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, ‘ ऐसे में यात्रियों एवं चालकों से अनुरोध किया जाता है कि वे 12 मार्च को दोपहर दो बजे से रात 9 बजे तक कनॉट प्लेस के इनर सर्कल की यात्रा करने से बचें.’








आज से शुरू हो रहा है आजादी का ‘अमृत महोत्सव’


बता दें कि साल 2022 में 15 अगस्त को आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके को यादगार बनाने के लिए देश में आज से आजादी का ‘अमृत महोत्सव’ का आगाज किया जा रहा है. दांडी मार्च इसी महोत्सव का एक हिस्सा है, जिसे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के अहमदाबाद में हरी झंडी दिखाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सल के रूप में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया था. ये कार्यक्रम 12 मार्च 2021 यानी आज  से शुरू हो रहे हैं और 15 अगस्त 2022 तक चलेंगे.


ये भी पढ़ें


शुभेंदु अधिकारी आज शक्ति प्रदर्शन के साथ हल्दिया में दाखिल करेंगे नामांकन, मिथुन चक्रवर्ती भी होंगे शामिल


अंबानी केस: विस्फोटक वाली कार के तार इंडियन मुजाहिद्दीन से जुड़े, तिहाड़ जेल से फोन बरामद