दिल्ली: ट्रैफिक सिग्नल तोड़ा तो खैर नहीं, कैमरे से कटेगा चालान
दिल्ली पुलिस ऐसे करीब 96 कैमरे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाएगी. आप जैसे ही ट्रैफिक नियम को तोड़ेंगे ये कैमरे आपको पकड़ लेंगे और चालान सीधा आपके मोबाइल पर पहुंचेगा.
नई दिल्ली: दिल्ली में वाहन चलाने के दौरान ट्रैफिक के नियम तोड़ते हैं, तो आने वाले वक्त में बच नहीं पाएंगे. दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अगस्त 2019 तक दिल्ली में इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रही है. इस सिस्टम में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में थ्री डी रडार तकनीक से लैस कैमरों को इंस्टाल किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ऐसे करीब 96 कैमरे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लगाएगी. आप जैसे ही ट्रैफिक नियम को तोड़ेंगे ये कैमरे आपको पकड़ लेंगे और चालान सीधा आपके मोबाइल पर पहुंचेगा.
इतना ही नहीं अपने आपको हाई टेक कर रही दिल्ली पुलिस गेन्ट्री माउंटेड रडार बेस्ड ओवर स्पीड डिटेक्शन सिस्टम 100 जगहों पर लगाएगी. ये ऐसे सिस्टम होंगे जिनमे लगे कैमरे एक साथ कई वाहनों की स्पीड डिटेक्ट कर सकतें हैं. ये ओवरस्पीड से चलने वाले वाहनों का चालान अपने आप काटकर सीधा मोबाइल में एसएमएस के जरिये भेज देंगे. ये कैमरे रात में भी काम करेंगे. ये प्रोजेक्ट 27 करोड़ का है जो जुलाई 2019 में शुरू करने की तैयारी है.
IAS टॉपर शाह फैसल ने दिया इस्तीफा, नेशनल कान्फ्रेंस के टिकट पर लड़ सकते हैं 2019 का चुनाव
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आईटीएमएस यानी इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम अगस्त 2019 से लागू किए जाने की तैयारी है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त 2019 से ट्रैफिक पुलिस भी मॉडर्न हो जाएगी और ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से तकनीक पर आधारित हो जाएगा.
यह भी देखें