वीडियो वायरलः ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रो-रो कर बयां किया दर्द, कहा- वरिष्ठ अधिकारी करते हैं परेशान
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के जगदीशन ने कहा कि मामले में एसीपी स्तर के एक अधिकारी के अधीन आंतरिक जांच शुरू की गई है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सीमापुरी में तैनात दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एक जवान का 'रोते' हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में उसने अपने वरिष्ठ अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वीडियो में सिपाही ने मदद की गुहार लगाते हुए कहा , "मैं पहले से ही बहुत परेशान हूं. ड्यूटी पर होने के बावजूद मेरे वरिष्ठ अधिकारी मुझे अनुपस्थित दिखा रहे हैं. वे बहुत ताकतवर हैं."
वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैडल पर लिखा कि मामले को दिल्ली यातायात पुलिस के पास भेजा जा रहा है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) के जगदीशन ने कहा कि मामले में एसीपी स्तर के एक अधिकारी के अधीन आंतरिक जांच शुरू की गई है.
सिपाही ने यह भी दावा किया कि उसे परेशान करने वालों में एसीपी स्तर का अधिकारी भी शामिल है. हालांकि , उसने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया है. जवान ने दिल्ली पुलिस से उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
एक्शन में मोदी सरकार: 15 जून को नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक बुलाई