दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब मास्क न पहनने पर चालान नहीं काट सकेगी, स्पेशल टीम को दी गई जिम्मेदारी
अब यातायात पुलिस केवल सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों का चालान करेगी कोविड-19 के तहत कोई चालान नहीं करेगी.
दिल्ली पुलिस के सभी डिवीजन अब कोविड-19 के चालान नहीं कर सकेंगे बल्कि यह जिम्मेदारी अब दिल्ली पुलिस मुख्यालय की तरफ से दिल्ली के प्रत्येक थाने में एक स्पेशल टीम को सौंप दी गई है. यह स्पेशल टीम ही अपने थाने के इलाके में कोविड-19 के तहत चालान कर सकेगी बाकी अन्य पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था की तरफ ध्यान देंगे जबकि ट्रैफिक पुलिस भी अब कोविड-19 के चालान नहीं कर सकेगी.
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से जारी दिशा-निर्देशों में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि राजधानी दिल्ली के हर थाने में एक स्पेशल टीम कोविड-19 उल्लंघन जैसे मास्क ना पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग ना करना, थूकना आदि के लिए चालान करेगी. इस टीम में एक दरोगा और एक लोअर स्टाफ मौजूद रहेगा यह टीम थाने के इंस्पेक्टर एटीओ के निरीक्षण में काम करेगी. जबकि थाने की दूसरी टीमें जो बैरिकेड आदि पर लगाई गई हैं. वह कानून व्यवस्था पर ध्यान देंगी और कोविड-19 के चालान नहीं करेंगे.
यातायात नियमों के उल्लंघन पर होगा चालान इसी प्रकार यातायात पुलिस केवल सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों का चालान करेगी कोविड-19 के तहत कोई चालान नहीं करेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि यातायात पुलिस का काम सड़क सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना है और उन लोगों को पकड़ना है जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.
साथ ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी दिशानिर्देश में यह आदेश भी दिया गया है कि इस स्पेशल टीम के अलावा बाकी अन्य किसी भी पुलिस स्टाफ के पास यदि कोविड-19 की चालान बुक मौजूद है तो वह उसे तत्काल अपने उपायुक्त के संज्ञान में लाकर कार्यालय में जमा करा दे. इस बाबत पुलिस मुख्यालय ने सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- ऑफिस तोड़ने पर कंगना ने महाराष्ट्र सरकार और BMC की तुलना बाबर और उसकी सेना से की, बोलीं- ये राम मंदिर फिर बनेगा निकाह के बाद दुल्हन निकली किन्नर, जेवर लेकर फरार