नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दिल्ली सरकार की तरफ से क्लस्टर बसें सड़कों पर उतारी जा रही हैं. जिसमें कई सारी फैसिलिटी भी दी गई है. नई क्लस्टर बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट, सीसीटीवी कैमरा, पैनिक बटन, जीपीएस जैसी सुविधाएं दी गई हैं. दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने आज 100 नई क्लस्टर बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.


हाइड्रोलिक लिफ्ट उन दिव्यांग लोगों के लिए है जो बस में सफर करना चाहते हैं. हाइड्रोलिक लिफ्ट के जरिए व्हील चेयर से बस के अंदर दिव्यांग लोगों को आसानी से पहुंचाया जा सकता है. हाइड्रोलिक लिफ्ट बस के पीछे वाले दरवाजे पर लगी है. हाइड्रोलिक लिफ्ट के साथ-साथ पैनिक बटन की सुविधा यात्रियों के लिए काफी लाभदायक है. किसी भी इमरजेंसी के वक्त यात्री पैनिक बटन को दबा सकते हैं. जिसका संकेत सीधा कंट्रोल रूम में पहुंचेगा और यात्रियों तक मदद पहुंचेगी.


100 नई क्लस्टर बसों को दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन बसों को राजघाट के क्लस्टर बस डिपो से रवाना किया गया है. इस मौके पर गहलोत ने कहा, "बहुत ही खुशी का दिन है कि 100 और बसें शुरू हुई हैं. 450 के आस पास बसें अब तक आ चुकी हैं. आगे भी और नई बसें आती रहेंगी. हर एक बस में 3 सीसीटीवी कैमरा है, हर एक सीट पर पैनिक बटन लगा हुआ है, जिसका काफी लाउड हूटर है. हमारे कमांड सेंटर पर इसका संकेत जाएगा.''


यह भी पढ़ें-


दिल्ली में लोग प्रदूषण से वैसे ही मर रहे हैं, मुझे फांसी मत दो- निर्भया कांड के दोषी अक्षय की गुहार