Delhi News: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मिले बैग को लेकर अब हुआ बड़ा खुलासा, जानिए ठक-ठक गैंग से इसका कनेक्शन
Delhi News: पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. लेकिन जिस तरह से बैग मिला था, उससे कहीं ना कहीं कुछ देर के लिए दहशत का माहौल हो गया था.
![Delhi News: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मिले बैग को लेकर अब हुआ बड़ा खुलासा, जानिए ठक-ठक गैंग से इसका कनेक्शन Delhi Trilokpuri Bag Case Two unattended bags were found know probe detail ann Delhi News: दिल्ली के त्रिलोकपुरी में मिले बैग को लेकर अब हुआ बड़ा खुलासा, जानिए ठक-ठक गैंग से इसका कनेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/71e174777bf580b047834672c6c3c80e_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Trilokpuri Bag: राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई थी, जब दो लावारिस बैग होने की सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो पुलिस ने देखा कि मेट्रो पिलर नंबर 59 के पास दो बैग पड़े हुए हैं. तुरंत इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. इसके अलावा बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई. बम स्क्वॉड और पुलिस ने मिलकर जब बैग की जांच की तो उसके अंदर एक लैपटॉप मोबाइल फोन और कुछ कागजात निकले.
सोमेश गुप्ता नाम के शख्स का निकला बैग?
इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया गया तो पता चला कि वो बैग सोमेश गुप्ता नाम के एक शख्स का है. जब सोमेश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता है और करीब 12 बजे वो अपने भाई के साथ उत्तराखंड के कोटद्वार से लौट रहा था और शॉपिंग करने के लिए साउथ दिल्ली जा रहा था, जब इनकी गाड़ी बारापुला फ्लाईओवर पर पहुंची तो ठक-ठक गैंग ने गाड़ी से बैग चुरा लिया. बैग गाड़ी की पिछली सीट पर रखा था. इसके बाद सोमेश ने बैग खोने की शिकायत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन में भी की थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. लेकिन जिस तरह से बैग मिला था, उससे कहीं ना कहीं कुछ देर के लिए दहशत का माहौल हो गया था.
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह गाजीपुर फूल मंडी के मुख्य द्वार के पास आरडीएक्स और अमोनियम नाइट्रेट भरा एक आईईडी मिला था. वह भी लावारिस पड़े एक बैग में रखा था. यह विस्फोटक सामग्री लोहे के बक्से के अंदर रखी हुई थी, जिसे काले रंग के बैग में रखा गया था. आईईडी को बाद में बम रोधी दस्ते ने नियंत्रित विस्फोट तकनीक की मदद से नष्ट कर दिया था. अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ‘‘हाई अलर्ट’’ है क्योंकि पुलिस को खुफिया एजेंसियों से संभावित आतंकी हमले के बारे में सूचना मिली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)