1. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 15712 हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब तक इस वायरस से 507 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/3csqG6b
2. दिल्ली के तुगलकाबाद में एक ही गली के 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तुगलकाबाद एक्सटेंशन की गली नंबर 26 में टेस्ट करने के बाद 35 और लोग पॉजिटिव निकले हैं. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. इससे पहले तीन लोग इसी गली में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे. https://bit.ly/3akHudV
3. गोवा देश का पहला राज्य है जो कोरोना मुक्त हो चुका है. राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस अब नहीं है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी कोविड पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं. https://bit.ly/3cGHXZF
4. बिहार में बीजेपी विधायक अनिल कुमार सिंह ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया. वे कोटा से अपनी बेटी को लेकर आ गए. अपनी गाड़ी से 2500 किलोमीटर की दूरी तय कर वे पटना से कोटा गए और वापस आ गए. नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि कुछ लोग नहीं माने. https://bit.ly/2VmYBaS
5. सरकार ने लॉकडाउन की अवधि के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-आवश्यक वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा दी है. चार दिन पहले ई-कॉमर्स कंपनियों को मोबाइल फोन, रेफ्रिजरेटर और सिले सिलाए परिधानों आदि की बिक्री की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब इस छूट को वापस ले लिया गया है. https://bit.ly/3bkBC5z
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.