नई दिल्लीः दिल्ली में विधानसभा चुनावों का कभी भी एलान हो सकता है और इसके चलते पिछले कई दिनों से केंद्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के बीच रस्साकशी जारी है. दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एलान किया गया था और आज इस कड़ी में शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने दिल्ली के 20 परिवारों को उनके घर की रजिस्ट्री और कन्वेयंस डीड सौंप दिए. इस बात का एलान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया और इसके बारे में ट्वीट भी किया.


अब इसको लेकर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां केंद्र सरकार पर हमला बोला है वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी इसको लेकर हरदीप पुरी को घेरने की कोशिश की है. जब हरदीप पुरी ने ट्वीट किया तो इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि 'पहले आपने कहा कलोनिया पक्की करेंगे।अब कह रहे हो कलोनियों को पक्का नहीं करेंगे। तो फिर कच्ची कलोनियों में पक्की रेजिस्ट्री कैसे हो सकती है? खेती की ज़मीन पे घर की रेजिस्ट्री कैसे हो सकती है? फ़र्ज़ी रेजिस्ट्री मत कीजिए। वोट के लिए लोगों को मत फँसाइए। कल आप ही इनकी सीलिंग करने लगोगे.'





वहीं आप नेता संजय सिंह ने भी हरदीप पुरी पर हमला बोलते हुए कहा कि वाह रे @HardeepSPuri जी आपने तो कमाल ही कर दिया 20 लोगों को काग़ज़ भी दिया तो इस शर्त के साथ MCD कभी भी उनका मकान सील कर सकती है, तोड़ सकती है, भगा सकती है अनाधिकृत कालोनी वालों के साथ एक और धोखा.





दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अनाधिकृत कॉलोनियों का मुद्दा बेहद बड़ा रहने वाला है और केंद्र सरकार पहले ही एलान कर चुकी है कि दिल्ली में अवैध कॉलोनियों को नियमित किया जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से इस बारे में पहली बार ठोस कदम उठाया गया लेकिन साफ हो गया है कि इस मुद्दे पर भी केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ चुके हैं.


अमित शाह की दो टूक, हम नागरिकता कानून से एक इंच पीछे नहीं हटेंगे, ये अल्पसंख्यकों के खिलाफ नहीं


ममता का पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- आप भारत के प्रधानमंत्री लेकिन हमेशा पाकिस्तान की बात क्यों करते हैं?