नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई थाना क्षेत्र में सोमवार को दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक का नाम जाकिर और सलीम बताया जा रहा है. हत्या की वजह पुरानी रंजिश व आपसी विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना दोपहर 1 बजे के आसपास की बताई जा रही है. हत्या के करने के बाद बदमाश फरार हैं. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार कोशिश में जुटी हुई है. मृतक सलीम भी क्रिमिनल बैकग्राउंड का था.
जिन दो शख्सों की गोली मारकर हत्या की गई है उनमें से एक का नाम जाकिर जबकी दूसरे का नाम सलीम बताया जा रहा है. सलीम की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है. पुिलस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.
घटना को लेकर दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी आउटर दिल्ली सुधांशु धामा ने बताया, ''आज नांगलोई क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में दो लोगों की मौत हो गई. व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण घटना को अंजाम दिया गया.''
बता दें कि दिल्ली में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में एक स्नैचर का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद दिल्ली के लॉ एंड आर्डर पर सवाल खड़े होने लगे थे.
क्या आप पीड़िता से शादी करेंगे? रेप के आरोपी सरकारी कर्मचारी से SC का सवाल