Air India Mobile Explode: उदयपुर से दिल्ली आ रही फ्लाइट को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई जब फ्लाइट को टेक ऑफ करते ही उसमें ब्लॉस्ट हो गया. फ्लाइट में ब्लॉस्ट होते ही पूरे केबिन में धुंआ फैल गया और फिर पायलट को मजबूरन प्लेन लैंड करना पड़ गया.
यात्री के मोबाइल में ब्लास्ट होने से यात्री घबरा गए. उसके बाद फ्लाइट की फिर से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट के उदयपुर एयरपोर्ट पर लैडिंग करवाने के बाद उसमें 3 से 4 पैसेंजर बाहर निकले. बताया जा रहा है कि उन यात्रियों ने फ्लाइट में उड़ान भरने से मना कर दिया. लेकिन बाद में तकनीकी चेकअप करने के बाद फिर फ्लाइट को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.
नहीं है पहला ऐसा मामला
हालांकि प्लेन लैंड होने के एक घंटे बाद प्लेन ने वापस उड़ान भरी और सुरक्षित लैंडिंग की. हालांकि यह पहला ऐसा मामला नहीं है जिसमें प्लेन के उड़ान भरने के बाद ऐसी किसी समस्या का सामना करना पड़ा हो. बीते महीने 21 जून को एक इंडिगो की एक फ्लाइट उड़ान संख्या-6E 2134-जिसने दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरी थी को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.
इंडिगो की फ्लाइट ने की इमरजेंसी लैंडिंग
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में बोलते हुए इंडिगो ने कहा है कि कई तकनीकी समस्याओं की वजह से चेतावनी संकेत मिलने के बाद उड़ान को प्राथमिकता के आधार पर लैंड करा दिया गया. इस बयान के मुताबिक, दिल्ली से देहरादून जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 2134 एक तकनीकी समस्या के कारण अपने ओरिजिन स्टेशन पर लौट आई. पायलट ने प्रक्रिया के मुताबिक एटीसी को जानकारी दी और लैंडिंग की वजह के बारे में अधिकारियों को बताया.
वहीं डीजीसीए ने भारत में प्लेन संचालन के दौरान यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए लगातार दिशा-निर्देश जारी किए हुए हैं बावजूद इसके इन दिनों इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Oommen Chandy: 50 साल तक एक ही सीट से लगातार चुनाव जीते ओमान चांडी, इतना दमदार था राजनीतिक सफर